More
    HomeHomeगाजियाबाद: CA और उसके दोस्तों को फर्जी रेप में फंसाने वाली लड़की...

    गाजियाबाद: CA और उसके दोस्तों को फर्जी रेप में फंसाने वाली लड़की गिरफ्तार, निकली गैंगस्टर संजय सूरी गैंग की मेंबर

    Published on

    spot_img


    यूपी के गाजियाबाद में गैंगस्टर गिरोह की सदस्य एक युवती को कविनगर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवती ने एक सीए और उसके दो दोस्तों पर झूठे गैंग रेप के आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की थी. जांच में आरोप निराधार पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. 

    एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, 8 मई को युवती ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दी थी कि आरोपी विनीत गर्ग और उसके साथियों ने उसे पहले नशीला पदार्थ खिलाकर कुछ वर्ष पहले दुष्कर्म किया और फिर उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए थे. बाद में बीती 5 मई को उन वीडियो को लौटाने के बहाने उसे कविनगर थाना क्षेत्र में स्थित पहलवान ढाबे बुलाया गया. जहां आरोपी और उसके साथियों ने वीडियो देने के बहाने कार को अंदर बैठा लिया और उसके बाद कार में उसे सुनसान जगह ले जाकर दोबारा सामूहिक दुष्कर्म का दावा किया गया. 

    लेकिन पुलिस की विवेचना में इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई. सीसीटीवी फुटेज में युवती ढाबे पर अकेले आती-जाती नजर आई. मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म या चोट के कोई संकेत नहीं मिले. मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से भी सामने आया कि घटना के समय युवती और आरोपी अलग-अलग स्थानों पर थे जिसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं. 

    जांच में यह भी सामने आया कि युवती कुख्यात गैंगस्टर संजय सूरी और उसकी पत्नी ज्योति सूरी की गैंग की सक्रिय सदस्य है. संजय सूरी पर पहले से रंगदारी, मारपीट, धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे मामलों में 16 से अधिक केस दर्ज हैं. गिरफ्तार युवती पर भी गाजियाबाद के विभिन्न थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं. 

    एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती ने जानबूझकर झूठा केस दर्ज कराया ताकि गिरोह की रंजिश को पूरा करने के लिए उन लोगों को फंसाया जा सके और झूठे गैंग रेप के आरोप में फंसा कर अवैध उगाही की साजिश को अंजाम दिया जा सके. फिलहाल, पुलिस ने बीएनएस की धारा 231 के तहत झूठी साक्ष्य देने और मिथ्या आरोप लगाने के आरोप में युवती गिरफ्तार किया है जिसे जेल भेजा गया है. 

    वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह के झूठे मुकदमों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि निर्दोष लोगों को फंसाने वालों पर लगाम लगाई जा सके. 



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Immersive K-beauty Pop-up Lands in Hollywood

    K-beauty’s cultural reign comes to life in Los Angeles with a shoppable pop-up...

    How Kesha Came Out On Top (Of Multiple Charts) With Her Independent Debut

    In 2023, Kesha completed her yearslong record deal with Kemosabe and RCA with...