More
    HomeHomeSitaare Zameen Par Trailer: स्पेशल है आमिर की 'सितारे जमीन पर', स्पेशल...

    Sitaare Zameen Par Trailer: स्पेशल है आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, स्पेशल बच्चों संग मस्ती लुभाएगी दिल

    Published on

    spot_img


    आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ 18 साल बाद एक बार फिर वही जादू आ रहे हैं, जो उन्होंने ‘तारे जमीन पर’ से बिखेरा था. इस बार भी एक प्यारी और दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी. ये आपके दिलों को पिघलने और आपको फिर से मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी.

    रिलीज हुआ सितारे जमीन पर का ट्रेलर
     
    आमिर खान अपनी मच अवेटेड फैमिली एंटरटेनर ‘सिताारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये साल 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है. दर्शकों के लिए ये ट्रेलर एक जबरदस्त तोहफा है, जो प्यार, हंसी और खुशियों से भरा हुआ है. फिल्म की टैगलाइन है- ‘सबका अपना अपना नॉर्मल’. इस लाइन से सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया गया है. और यही चीज दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली है. ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रूप में नजर आ रहे हैं, जो स्पेशल बच्चों को कोचिंग देते हैं और इससे एक मजेदार और प्रेरणादायक कहानी सामने आती है.
     
    ‘सीतारे जमीन पर’ का ट्रेलर अपनेपन और खुशी से भरा हुआ है. इसमें प्यार, हंसी और इमोशनल पलों का परफेक्ट बैलेंस है. इस दिल छू लेने वाली कॉमेडी फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो हंसाने के साथ दिल को छू जाने का वादा करते हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म से आमिर खान प्रोडक्शंस दस नए चेहरों – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को लॉन्च कर रहा है.

    फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं. ‘सीतारे जमीन पर’ उनके करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें आमिर खान एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे. ‘सितारे जमीन पर’ का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है, जो भारत के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस में से एक है. इस बैनर ने ‘लापता लेडीज़’, ‘दंगल’, ‘तारे जमीन पर’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘लगान’ जैसी कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी हैं.

    आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. दिव्य निधि शर्मा ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित के साथ रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



    Source link

    Latest articles

    Rimowa Design Prize Awarded in Berlin

    This year’s top award in the Rimowa Design Prize, with a prize pool...

    Beyoncé Nods to ‘Cowboy Carter’ Track With New Levi’s Tee Collab With a ‘Levii’s’ Rebrand

    All products and services featured are independently chosen by editors. However, Billboard may...

    More like this