More
    HomeHomeभारत का वो एयरबेस जिसका नाम सुनकर कांपता है PAK, ऑपरेशन सिंदूर...

    भारत का वो एयरबेस जिसका नाम सुनकर कांपता है PAK, ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर क्यों पहुंचे PM मोदी?

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान बॉर्डर के करीब आज प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. ये वही आदमपुर एयरबेस है, जिसे तबाह करने का झूठा दावा पाकिस्तान ने चीनी सैटेलाइट की तस्वीरों के जरिए किया था. आदमपुर एयरबेस का दौरा करके प्रधानमंत्री मोदी ने बॉर्डर से पाकिस्तान और चीन को क्या चेतावनी दी, कैसे इस दौरे के जरिए भारतीय सेना का पराक्रम पूरी दुनिया को दिखा, आइए जानते हैं.

    पाकिस्तान और चीन के लिए PM के संदेश

    राष्ट्र के नाम संबोधन के चंद घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे. आदमपुर एयरबेस की धरती से प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लेकर और चीन का नाम लिए बिना जो कहा, जो बताया उसके गहरे मायने हैं. 

    -पीएम मोदी का पाकिस्तान को संदेश नंबर एक- जब-जब युद्ध लड़ोगे तक तब हारोगे. 

    -नंबर दो- एटम बम की ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी 

    -नंबर तीन- आतंक फैलाया तो घर में घुसकर मारेंगे

    प्रधानमंत्री का आदमपुर दौरा सिर्फ एक दौरा नहीं है, बल्कि ये उस भारत की तस्वीर है जो अब शब्दों के साथ-साथ अपने दुश्मनों के खिलाफ बड़े और कडे़ कदम उठाने से हिचकता नहीं है. यहीं से पाकिस्तान और पाकिस्तान के सबसे बड़े हमदर्द चीन के लिए नई लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है. 

    -प्रधानमंत्री का चीन के नाम संदेश नंबर एक- भारत हर खतरे से निपटने को तैयार है.

    -नंबर दो- पाकिस्तान के चीनी हथियारों को बेदम किया

    -नंबर तीन- फॉरवर्ड लोकेशन से फॉरवर्ड थिंकिंग

    आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे पीएम मोदी?

    आदमपुर एयरबेस पाकिस्तान बॉर्डर से एकदम करीब है. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी एक वॉरटाइम कमांडर की तरह नजर आए. पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से दुनिया को बताया कि भारत अमन और शांति चाहता है. प्रधानमंत्री का ये दौरा न सिर्फ जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि ये दर्शाता है कि अपने सैनिकों के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. यही नहीं, प्रधानमंत्री ने वीर योद्धा महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई कविता की चार लाइनों से नए भारत के अस्त्र और शस्रों की व्याख्या की.

    पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस पहुंचना कोई मामूली दौरा नहीं है. पंजाब में स्थित आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की एयरफोर्स के जवानों से मिलते हुए तस्वीरें सबने देखीं. लेकिन आदमपुर एयरबेस पहुंचने की इनसाइड स्टोरी क्या है. सवाल हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे? क्यों पीएम मोदी का आदमपुर दौरा पाकिस्तान के लिए बड़ी चेतावनी है? क्यों भारत और पाकिस्तान वॉर के बीच आदमपुर एयरबेस सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा? क्यों आदमपुर एयरबेस का नाम आते ही पाकिस्तान के पसीने छूटने लगते हैं? और क्यों आदमपुर एयरबेस को भारत में शौर्य का प्रतीक माना जाता है? 

    pm modi

    कितना खास है वायुसेना का यह एयरबेस?

    पीएम मोदी पूरे 1 घंटे तक पंजाब के जालंधर में आदमपुर एयरबेस पर रहे. यहां प्रधानमंत्री ने भारतीय वासुसेना के जवानों का ना सिर्फ हौसला बढ़ाया, बल्कि पाकिस्तान तक साफ मैसेज भी पहुंचाया. जैसे ही पीएम मोदी पंजाब के जालंधर में आदमपुर एयरबेस पहुंचे, हर कोई चौंक गया. सबसे ज़्यादा अगर कोई चौंका तो पाकिस्तान क्योंकि ये वही एयरबेस है, जहां से पाकिस्तान की तबाही निश्चित की गई. ये वही एयरबेस है, जिसके बारे में पाकिस्तान सबसे बड़ा झूठ फैला रहा है. आज पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया. जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, तो पाकिस्तान पर आदमपुर एयरबेस से प्रचंड प्रहार हुआ. पाकिस्तान ने जितने भी ड्रोन्स और मिसाइल भारत में भेजे, सबको मिट्टी में मिला दिया इसीलिए पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद, सबसे पहले आदमपुर एयरबेस ही पहुंचे और एयरफोर्स के जवानों का हौसला बढ़ाया.

    आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना के सबसे अहम बेस में से एक है. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है. पंजाब में स्थित यह एयरबेस जालंधर से 21 किमी दूर है और यहां से पाकिस्तान की सीमा महज 100 किमी दूर है. यह मिग-29 फाइटर जेट का बेस है. साथ ही राफेल, सुखोई-30, मिराज फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स का गढ़ भी है. आदमपुर एयरबेस 1965, 1971 और कारगिल युद्ध में भी अहम रोल निभा चुका है और अब ऑपरेशन सिंदूर में भी यहां से वायुसेना ने पाकिस्तान पर सटीक हमले किए.

    प्रधानमंत्री के दौरे ने बेनकाब किया पाकिस्तान का झूठ
     
    यही वजह है कि पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के इस एयरबेस से खौफ खाता है. इसीलिए जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय वासुसेना के लड़ाकू विमानों ने आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरकर, पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए तो पाकिस्तान ने भी पलटवार किया और भारत में ड्रोन्स और मिसाइलों से नाकाम हमले किए. इसके बाद, पाकिस्तान ने सबसे बड़ा झूठ बोला और दावा किया कि उसने हवाई हमलों से भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को नुकसान पहुंचाया है. लेकिन पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा करके, पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया. 

    pm modi

    पूरी तरह सुरक्षित और एक्टिव है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम

    पीएम मोदी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि भारत का एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुरक्षित और एक्टिव नजर आ रहा है. वहीं आदमपुर एयरबेस का रडार सिस्टम भी बरकरार है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है. सच ये है भारत के एस-400 को खरोंच पहुंचना तो दूर, भारत के विश्वस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया इसीलिए एस-400 को हम सुदर्शन चक्र कहते हैं.

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को नाकाम कर दिया. S-400 और मिग-29 की जोड़ी ने साबित कर दिया कि भारत न सिर्फ अपनी रक्षा कर सकता है, बल्कि दुश्मन को उसके घर में घुसकर सबक सिखा सकता है. पीएम मोदी का आदमपुर दौरा, पाकिस्तान के लिए सीधी चेतावनी है क्योंकि भारत का आसमान अभेद्य है. पाकिस्तान जैसा मुल्क, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को चोट पहुंचाना तो दूर, उसकी कितनी भी मिसाइलें आ जाएं, वो एस-400 को छू भी नहीं पाएंगी.



    Source link

    Latest articles

    Beyoncé Nods to ‘Cowboy Carter’ Track With New Levi’s Tee Collab With a ‘Levii’s’ Rebrand

    All products and services featured are independently chosen by editors. However, Billboard may...

    New start for reconstruction path: Syria reacts to Trump’s sanctions lift plan

    Syrian Foreign Minister Asaad al-Shibani on Tuesday hailed US President Donald Trump’s decision...

    Glen Powell’s ‘Chad Powers’ Sets Series Premiere at Hulu

    Glen Powell is heading to TV with his upcoming Hulu comedy series Chad...

    More like this

    Beyoncé Nods to ‘Cowboy Carter’ Track With New Levi’s Tee Collab With a ‘Levii’s’ Rebrand

    All products and services featured are independently chosen by editors. However, Billboard may...

    New start for reconstruction path: Syria reacts to Trump’s sanctions lift plan

    Syrian Foreign Minister Asaad al-Shibani on Tuesday hailed US President Donald Trump’s decision...

    Glen Powell’s ‘Chad Powers’ Sets Series Premiere at Hulu

    Glen Powell is heading to TV with his upcoming Hulu comedy series Chad...