More
    HomeHomeपंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत,...

    पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, मुख्य आरोपी सहित 7 गिरफ्तार

    Published on

    spot_img


    पंजाब के अमृतसर जिले में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए सात लोगों में से पांच की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह, कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह और निंदर कौर के रूप में हुई है. आरोपियों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

    इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मजीठा के गांवों में निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा, “मजीठा के आसपास के गांवों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की दुखद ख़बर मिली है. मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. ये मौतें नहीं, कत्ल हैं. दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी.”

    उन्होंने आगे लिखा, ”मैं परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. हर संभव मदद की जाएगी.” बताया गया है कि ये मौतें भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां और थेरेवाल गांवों में हुई हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि जहरीली शराब बनाने के लिए ऑनलाइन भारी मात्रा में मेथनॉल खरीदा गया था. अमृतसर जिला प्रशासन ने मेडिकल टीमें तैनात की हैं, जो जांच कर रही हैं.

    अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि ज्यादातर पीड़ित दिहाड़ी मजदूर थे. पुलिस को सोमवार रात को मौतों की सूचना मिली. पुलिस उप महानिरीक्षक (सीमा रेंज) सतिंदर सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात लोगों में से पांच की पहचान कर ली गई है.

    जालंधर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की है. डीसी ने कहा, “जैसे ही हमें इसकी (जहरीली शराब त्रासदी) जानकारी मिली, हमने तुरंत मेडिकल टीमें तैनात कर दीं. हमारी टीमें घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं. भले ही शराब पीने वालों में लक्षण नहीं हैं, लेकिन हम जोर दे रहे हैं कि उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाए.” 

    उन्होंने कहा कि पीड़ितों ने रविवार या सोमवार को जहरीली शराब पी थी और उल्टी होने लगी थी. हम पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हैं. मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को 50 लीटर मेथनॉल की आपूर्ति मिली थी, जिसे उसने पतला करके दो लीटर के पैकेट में लोगों को बेचा. उन्होंने कहा, “हम प्रत्येक पैकेट का पता लगा रहे हैं और उसे जब्त करने की कार्यवाही कर रहे हैं.” 





    Source link

    Latest articles

    Drake Bell: Former Nickelodeon Child Stars Get No Residuals

    Drake Bell and Josh Peck get “not a dime” of residuals money from...

    5 Ways Students Can Avoid Procratination

    Ways Students Can Avoid Procratination Source link

    Messi vs Ronaldo: All time stats comparison

    Messi vs Ronaldo All time stats comparison Source link

    Jon Stewart Is Unsure of ‘The Daily Show’s Future Amid Paramount-Skydance Merger

    Jon Stewart is uncertain about The Daily Show‘s future if the Skydance–Paramount merger goes through. The...

    More like this

    Drake Bell: Former Nickelodeon Child Stars Get No Residuals

    Drake Bell and Josh Peck get “not a dime” of residuals money from...

    5 Ways Students Can Avoid Procratination

    Ways Students Can Avoid Procratination Source link

    Messi vs Ronaldo: All time stats comparison

    Messi vs Ronaldo All time stats comparison Source link