More
    HomeHome'PAK के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है', राष्ट्र के...

    ‘PAK के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला संबोधन था जिसमें उन्होंने आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई की उपलब्धियां गिनाईं और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई जारी रहेगी.

    ‘ऑपरेशन सिंदूर देश की बहनों और बेटियों को समर्पित’

    पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं सबसे पहले भारत की सेनाओं, सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को आज मैं हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.’

    यह भी पढ़ें- आतंकी हमले का जवाब देगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा…, पीएम मोदी ने बताया भारत का न्यू नॉर्मल

    ‘हमने सेनाओं को खुली छूट दे दी थी’

    उन्होंने कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था. छुट्टियां मना रहे मासूम, निर्दोष नागरिकों को उनके परिवार के सामने बेरहमी से मार डाला. ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था.ये देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी. मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी पीड़ा थी.’

    पीएम मोदी ने कहा, ‘इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, सभी राजनीतिक दल एक सुर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए खड़े थे. हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारे बहनों और बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.’ 

    ‘बुरी तरह पिटने के बाद दुनियाभर में गुहार लगाने लगा PAK’

    उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है.’ अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा. दुनियाभर में गुहार लगा रहा था. बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाक सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया. तब तक हमने आतंक के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया था. आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था.’

    ‘भारत की कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है’

    पीएम ने आगे कहा, ‘इसलिए, जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया, कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा. तो भारत ने भी उस पर विचार किया. और मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वो क्या रवैया अपनाता है.’

    पीएम ने बताया नया न्यू नॉर्मल

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.

    पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्यवाही करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं.

    दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा.

    तीसरा- हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. 
    प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, दुनिया ने, पाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने, पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े. स्टेट स्पॉन्सरड टेरेरिज्म का ये बहुत बड़ा सबूत है. हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे.

    आतंकवाद को खाद-पानी दे रही PAK सरकार

    प्रधानमंत्री ने PAK को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टैरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है. भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते. और, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता.

    दुनियाभर के देशों के नाम संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी.’

    अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने कहा, ‘आज बुद्ध पूर्णिमा है. भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है, और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है. और पिछले कुछ दिनों में, भारत ने यही किया है.’



    Source link

    Latest articles

    ‘बाबा-बाबा…’ कभी आंखों से करते इशारा तो कभी हाथ जोड़ते शिंदे! जब AajTak से लाइव बातचीत में पोते ने मारी एंट्री

    राजनीति एक गंभीर विषय है. राजनेता भी पूरी कोशिश करते हैं कि पॉलिटिक्स...

    Kim Jong-un brings a guest to Beijing: His daughter and potential heir – The Times of India

    North Korea's leader, Kim Jong-un, travelled to Beijing this week to...

    Frankie Muniz Teases ‘Malcolm in the Middle’ Reboot: “People Will Be Surprised”

    Frankie Muniz is teasing the upcoming Malcolm in the Middle reboot, which he said...

    End war via talks or I will end it by force: Putin tells Ukraine – The Times of India

    MOSCOW: Russian President Putin told Kyiv on Wednesday that there was...

    More like this

    ‘बाबा-बाबा…’ कभी आंखों से करते इशारा तो कभी हाथ जोड़ते शिंदे! जब AajTak से लाइव बातचीत में पोते ने मारी एंट्री

    राजनीति एक गंभीर विषय है. राजनेता भी पूरी कोशिश करते हैं कि पॉलिटिक्स...

    Kim Jong-un brings a guest to Beijing: His daughter and potential heir – The Times of India

    North Korea's leader, Kim Jong-un, travelled to Beijing this week to...

    Frankie Muniz Teases ‘Malcolm in the Middle’ Reboot: “People Will Be Surprised”

    Frankie Muniz is teasing the upcoming Malcolm in the Middle reboot, which he said...