More
    HomeHomeIPO Alert: निवेश के लिए पैसे रखें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे दो...

    IPO Alert: निवेश के लिए पैसे रखें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे दो IPO… नोट कर लें प्राइस बैंड

    Published on

    spot_img


    अगर आप आईपीओ मार्केट (IPO Market) में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो फिर अगला हफ्ता आपके लिए शानदार रहने वाला है. दरअसल, एक के बाद एक 2 कंपनियों के इश्यू मार्केट में दस्तक देने वाले हैं. ये दोनों ही SME IPO हैं. इनमें पहला फार्मा सेक्टर की कंपनी का इश्यू Accretion Pharmaceuticals Limited IPO है, जबकि दूसरा कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Integrity Infrabuild Developers का आईपीओ है. आइए जानते हैं इनसे जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के बारे में…

    12 करोड़ साइज, प्राइस बैंड इतना
    अगले हफ्ते ओपन होने के लिए तैयार Integrity Infrabuild Developers Limited IPO निवेशकों के लिए 13 मई को खुलेगा और इसमें 15 मई तक बोली लगाई जा सकगी. कंपनी इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 12,00,000 शेयर पेश करेगी और ये पूरी तरह से फ्रेस इश्यू होगा. इस आईपीओ के जरिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बाजार से 12 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. ये एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और कंपनी की ओर से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. 

    एक लॉट के लिए लगानी होगी इतना रकम
    इस एसएमई आईपीओ में निवेश के लिए कंपनी की ओर से 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है, इसका मतलब है कि किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अब प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो एक लॉट के लिए निवेशकों को 1.20 लाख रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा. क्लोज होने के बाद इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 20 मई को हो सकती है. 

    फार्मा कंपनी का IPO भी खुलेगा 
    अगले सप्ताह खुलने वाला अगला आईपीओ एक फार्मा कंपनी का इश्यू है और इसका नाम Accretion Pharmaceuticals Limited IPO है. ये 14 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 मई तक निवेशक इसमें पैसे लगा सकेंगे. इसके तहत भी कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर जारी करेगी. इस IPO का साइज 29.75 करोड़ रुपये है, जिसमें 29,46,000 शेयरों के लिए बोली आमंत्रित की जाएंगी. ये भी फ्रेश इश्यू है, यानी कंपनी नए शेयर जारी करेगी.  

    एक लॉट के लिए कितना निवेश? 
    SME Pharma IPO में निवेश के लिए आपको अपनी जेब में 1,21,200 रुपये रखने होंगे. दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने IPO के तहत 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और इसका प्राइस बैंड 96-101 रुपये निर्धारित किया गया है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 1200 शेयरों की कीमत 1,21,200 रुपये होती है, तो निवेशक को कम से कम इतने रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. ये आईपीओ भी NSE SME पर लिस्ट होगा और इसकी संभावित लिस्टिंग की तारीख 21 मई 2025 तय की गई है.  

    (नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)



    Source link

    Latest articles

    ट्रंप के इशारे पर चल रहे पाकिस्तानी हुक्मरानों को बर्दाश्त करेगा चीन? क्या एशिया का शक्ति संतुलन डगमगा रहा है

    पाकिस्तान, जिसे लंबे समय से चीन का "सदाबहार सहयोगी" माना जाता रहा है,...

    Burberry Returns to the City on a Red London Double-decker Bus

    LONDON — Burberry has had its fun in the English countryside; now it’s...

    Baloch group gets terror tag. Trump’s latest largesse for Pak’s Asim Munir

    Pakistan Army chief Field Marshal Asim Munir could hardly have wished for more...

    More like this

    ट्रंप के इशारे पर चल रहे पाकिस्तानी हुक्मरानों को बर्दाश्त करेगा चीन? क्या एशिया का शक्ति संतुलन डगमगा रहा है

    पाकिस्तान, जिसे लंबे समय से चीन का "सदाबहार सहयोगी" माना जाता रहा है,...

    Burberry Returns to the City on a Red London Double-decker Bus

    LONDON — Burberry has had its fun in the English countryside; now it’s...