More
    HomeHomeराहुल गांधी ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, PM...

    राहुल गांधी ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, PM मोदी को लिखी चिट्ठी

    Published on

    spot_img


    भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गई. इसके बाद भी बॉर्डर से सटे कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला किया जा रहा है. इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. 

    विपक्ष की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, मैं विपक्ष के सर्वसम्मति से किए गए अनुरोध को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए.

    पिछले सारे घटनाक्रम पर सामूहिक चर्चा जरूरी
    चिट्ठी में राहुल ने आगे लिखा है कि लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और आज के युद्ध विराम पर चर्चा करना बहुत जरूरी है, जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने की थी. यह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का भी एक अवसर होगा. मुझे विश्वास है कि आप इस मांग पर गंभीरता से और तेज़ी से विचार करेंगे.

    सीजफायर के बाद ही विपक्ष ने की थी विशेष सत्र की मांग
    सीजफायर के बाद से ही विपक्ष के नेता संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इसको लेकर पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी. विपक्ष का कहना है कि सीजफायर की घोषणा होने के बाद इस पर सामूहिक रूप से चर्चा होना बहुत जरूरी है. 



    Source link

    Latest articles

    ‘ये पर्सनल अटैक है…’, बौखलाईं मावरा को हर्षवर्धन ने दिया जवाब, संग काम करने से किया इनकार

    हर्षवर्धन की बातें सुनने के बाद, मावरा ने भी उन्हें रिप्लाई किया. एक्ट्रेस...

    ‘Set-jetting’ turning fiction into real, and often expensive, vacations – Times of India

    The phenomenon, in which travellers choose vacation destinations based on TV series...

    Five fishermen who spent 55 days adrift at sea arrive in the Galapagos Islands after rescue – Times of India

    Government handout photo shows five shipwrecked fishermen wearing lifejackets, who were rescued...

    More like this