More
    HomeHome'युद्ध सिर्फ मैदान में नहीं लड़ा जाता...', भारत-पाक सीजफायर पर बोले विवेक...

    ‘युद्ध सिर्फ मैदान में नहीं लड़ा जाता…’, भारत-पाक सीजफायर पर बोले विवेक अग्निहोत्री, याद दिलाई चाणक्य नीति

    Published on

    spot_img


    ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग जैसे हालात और सीजफायर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने नरेंद्र मोदी की भूमिका की जमकर तारीफ की है. 

    विवेक अग्निहोत्री ने किया महाभारत का जिक्र

    विवेक अग्निहोत्री ने भारत-पाकिस्तान सीफजफायर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘महाभारत और चाणक्य ने हमें सिखाया है कि युद्ध सिर्फ मैदानों पर नहीं लड़ा जाता, बल्कि मन में भी लड़ा जाता है. ज्यादा बातचीत से संकल्प कमजोर होता है, प्लानिंग का पता चलता है और एकता में दरार आती है. असली ताकत मौन या फिर उद्देश्य भाषण में निहित है’.

    विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा कि ‘कल का भारत-पाकिस्तान युद्धविराम सिर्फ विराम नहीं है. यह एक साइकोलॉजिकल पुनर्संतुलन है. यह याद दिलाता है कि संयम जब रणनीतिक हो तो वो उकसावे से ज्यादा शक्तिशाली हो सकता है. जैसा कि प्राचीन लोग जानते थे कि कभी-कभी सबसे जोरदार बयान वह होता है, जो अनकहा होता है और यह बात पीएम मोदी से बेहतर कौन जानता है.

    ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया था बयान
    बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने इसे लेकर लिखा था कि चुप्पी का दौर खत्म हो गया है. आतंकवाद की हर गोली का अब ताकत से जवाब दिया जाएगा. 

    ‘PAK ने हमला किया तो मजबूती से जवाब देंगे’
    विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जेडी वेंस ने फोन करके पीएम मोदी से बात की. प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम और मजबूती से उसका जवाब देंगे. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी नहीं करता, तो वह भी संयम बरतेगा. भारत ने अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया है और साफ कर दिया है कि उकसावे की किसी कार्रवाई का उसी की जुबान में जवाब दिया जाएगा. 





    Source link

    Latest articles

    More like this

    Venice’s Hotel Gabrielli Reopens Its Doors Just in Time for the Venice Film Festival

    RESTORED GLORY: More than 700 Murano glass chandeliers and wall sconces are alight...

    शेयर बाजार की तूफानी शुरुआत… IT शेयरों ने दिखाया दम, इंफोसिस से TCS तक सब भागे

    शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तूफानी शुरुआत हुई....