More
    HomeHomeदिल्ली-NCR में चलेंगी तेज हवाएं, देर रात बारिश के आसार... मौसम विभाग...

    दिल्ली-NCR में चलेंगी तेज हवाएं, देर रात बारिश के आसार… मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

    Published on

    spot_img


    दिल्ली-NCR में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है, इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, अलर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं, धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

    मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, खुले स्थानों में न जाने और कमजोर स्ट्रक्चर्स से दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक देर रात तक बारिश भी हो सकती है. कुछ इलाकों में पेड़ गिरने या बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका भी जताई गई है.

    रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 1.7 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी में बीते 24 घंटे में 13 मिमी बारिश हुई. सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

    वहीं, ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर जारी है. राज्य के 19 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. संभलपुर रविवार को 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. इसके अलावा टिटलागढ़ (42.5°C), बोलांगीर (42°C), और सुंदरगढ़ (41.8°C) जैसे स्थान भी गर्मी से झुलस रहे हैं.

    भुवनेश्वर में तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान बालासोर, भद्रक, कटक, पुरी, खुर्दा और गंजाम सहित कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है.



    Source link

    Latest articles

    Top 5 bowlers with most hat-tricks in ODIs

    Top bowlers with most hattricks in ODIs Source link

    Venice: ‘Inside Amir’ Follows a Man in Tehran on the Verge of Emigrating (Exclusive Trailer)

    To leave or not to leave. That’s the question. Writer and director Amir...

    More like this

    Top 5 bowlers with most hat-tricks in ODIs

    Top bowlers with most hattricks in ODIs Source link