जम्मू शहर के रेहाड़ी इलाके में शनिवार सुबह एक रिहायशी इलाके पर पाकिस्तानी हमले की खबर सामने आई है. यह हमला घर की पहली मंजिल पर मोर्टार शेल गिरने के रूप में हुआ, जिसकी पूरी घटना एक घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मोर्टार शेल तेज धमाके के साथ घर की पहली मंजिल पर गिरता है. इस अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकलते नजर आए. इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी गई है. इस बीच बम निरोधक दस्ते ने भी जगह का मुआयना किया.
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि यह घटना पाकिस्तान की ओर से की गई सीमा पार से गोलीबारी या मोर्टार शेलिंग का हिस्सा हो सकती है. मामले की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों देशों ने एक बार फिर सीजफायर पर सहमति जताई. यह फैसला दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत के बाद लिया गया.
सीजफायर का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब हाल के दिनों में युद्ध जैसी स्थिति थी. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है. यह समझौता क्षेत्र में शांति बहाल करने के उद्देश्य से किया गया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम सीमा पर सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करेगा और भविष्य में बातचीत का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है.