More
    HomeHomeऑपरेशन सिंदूर में सरगोधा, नूर खान समेत ये पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने हुए...

    ऑपरेशन सिंदूर में सरगोधा, नूर खान समेत ये पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने हुए तबाह, सैटेलाइट तस्वीरें दे रहीं गवाही

    Published on

    spot_img


    भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 10 मई को कम से कम आठ पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद सैटेलाइट तस्वीरों से इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्राउंड पर काफी नुकसान होने की पुष्टि हुई है. इनमें रफ़ीकी, मुरीदके, चकलाला, रहीम यार खान, सकर, चुनियन, पसरूर और सियालकोट में रडार सेंटर, कमांड और कंट्रोल सेंटर और गोला-बारूद डिपो शामिल थे. ओपन-सोर्स एक्सपर्ट के मुताबिक हमले एडवांस एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल (ALCM) का इस्तेमाल करके किए गए थे, जो ब्रह्मोस हो सकती है.

    बेंगलुरु स्थित सैटेलाइट खुफिया एजेंसी कावा स्पेस ने पाकिस्तान के भोलारी, जकोकाबाद और मुशाफ में स्थित पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) बेस पर बम से हुए नुकसान का आकलन करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें सटीक हमले का असर दिखाया गया है.

    हाई रेजोल्यूशन इमेजरी में पाकिस्तानी एयरफोर्स के भोलारी एयरबेस के एक हैंगर पर सीधा हमला दिखाया गया है. फोटो में मलबा और ढांचे को हुआ नुकसान साफ दिखाई दे रहा था. हमले की जगह रनवे के करीब होने से पता चलता है कि टारगेटेट हैंगर की रिएक्शन अलर्ट देने में अहम भूमिका हो सकती थी.

    जैकोबाबाद के शाहबाज एयरबेस पर एक और सटीक हमला मेन एप्रन पर हैंगर पर हुआ. कावा स्पेस की तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि घटनास्थल पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है.

    सरगोधा एयरबेस पर भी दो जगहों पर हमला हुआ और ताजा तस्वीरों में रनवे के मिडिल और उसके चौराहे पर मलबा दिखाई दे रहा है.

    ओपन सोर्स एक्सपर्ट डेमीन साइमन की ओर से अपने एक्स हैंडल पर शेयर की गई चीनी सैटेलाइट फर्म MizazVision की तस्वीरें पुष्टि करती हैं कि पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को भी निशाना बनाया गया था. भारतीय वायुसेना के हमले में कथित तौर पर ग्राउंड सपोर्ट वाहनों और साइट पर अहम बुनियादी ढांचे को निष्क्रिय करने पर फोकस किया गया था.

    नूर खान एयरबेस तबाह

    सैटेलाइट तस्वीरों से पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले की पुष्टि होती है, जो इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर एक प्रमुख सैन्य बेस है. साथ ही यह इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चारों ओर से घेरे हुए है. पहले PAF स्टेशन चकलाला के नाम से जाना जाने वाला यह बेस सैन्य ऑपरेशन, वीआईपी ट्रांसपोर्ट, एयर फ्यूलिंग के काम आता था. इस बेस पर कई ट्रांसपोर्ट स्क्वाड्रन की तैनाती थी, साथ में यहां वायुसेना अधिकारियों की ट्रेनिंग भी दी जाती है.

    ये भी पढ़ें: भारत ने कितने विमान गिराए, कितने आतंकी मारे, क्या PAK ने राफेल को निशाना बनाया? सेना ने हर सवाल का दिया जवाब

    पहली जगह एप्रन के पास एक छोटा सा आंगन है, जहां PAF ट्रांसपोर्ट विमान खड़े थे, जहां जलने और वाहनों के नष्ट होने के निशान दिखाई दे रहे हैं. मुमकिन है कि यह फ्यूल टैंक हों, जो हमले की रात देखी गई भीषण आग से मेल खाते हैं. दूसरी जगह एक गोदाम की छत को नुकसान पहुंचा हुआ दिखाया गया है.

    भारतीय सशस्त्र बलों ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत की ओर तबाह किए गए पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडार की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में पसरूर, चुनियन और आरिफवाला में एयर डिफेंस रडार को हुआ भारी नुकसान दिखाई दे रहा है.



    Source link

    Latest articles

    Alis Copenhagen Spring 2026 Collection

    Alis Copenhagen Spring 2026 Source link

    55 लाख कैश लेकर फरार हुआ डिलीवरी पर्सन गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बरामद की पूरी रकम

    दिल्ली की प्रॉपर्टी मार्केट में भरोसे को झकझोर देने वाला एक हैरान कर...

    Who Is Matt O’Brien? Meet Comedian in ‘AGT’ Season 20

    The Season 20 auditions continue during the Tuesday, August 5, episode of America’s Got...

    ‘Butterfly’: Daniel Dae Kim and Cast Preview Korean Spy Thriller

    Daniel Dae Kim is one of the most recognizable Korean American actors in...

    More like this

    Alis Copenhagen Spring 2026 Collection

    Alis Copenhagen Spring 2026 Source link

    55 लाख कैश लेकर फरार हुआ डिलीवरी पर्सन गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बरामद की पूरी रकम

    दिल्ली की प्रॉपर्टी मार्केट में भरोसे को झकझोर देने वाला एक हैरान कर...

    Who Is Matt O’Brien? Meet Comedian in ‘AGT’ Season 20

    The Season 20 auditions continue during the Tuesday, August 5, episode of America’s Got...