More
    HomeHomeअमृतसर और फिरोजपुर में कल भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, 8 बजे से...

    अमृतसर और फिरोजपुर में कल भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, 8 बजे से ब्लैकआउट

    Published on

    spot_img


    भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के फैसले के बाद तनाव के हालात फिर से नॉर्मल हो रहे हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल के तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, जिन्हें अब फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. सोमवार, 12 मई 2025 से दोबारा सभी स्कूल-कॉलेजों में अपने निर्धारित समय पर पढ़ाई शुरू होगी. हालांकि अमृतसर और फिरोजपुर में स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे.

    यह फैसला सीमा पर स्थिति ठीक होने और सुरक्षा चिंताओं के कम होने के बाद लिया गया है. पिछले तीन दिनों से बंद रहे शैक्षणिक संस्थानों में अब रेगुलर क्लासेस और परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शुरू होंगी.

    क्यों बंद हुए थे स्कूल-कॉलेज?
    दरअसल, पंजाब सरकार ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण 9 और 10 मई को सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद करने का आदेश दिया था. यह कदम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य कार्रवाइयों और सीमा पर ड्रोन हमलों की आशंका के चलते उठाया गया था. पंजाब के सीमावर्ती जिलों, जैसे अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फिरोजपुर, और फाजिल्का में सुरक्षा कारणों से विशेष सतर्कता बरती गई.

    अमृतसर और फिरोजपुर में ब्लैकआउट
    अमृतसर और फिरोजपुर में रेट अलर्ट घोषित किया गया है. इन शहरों में ब्लैकआउट रहेगा.रात 8 बजे के बाद लाइटें बंद रखने को कहा गया है. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जब तक आवश्यक न हो, बाहर न निकलें, शांत रहें और जिला प्रशासन के संदेशों के प्रति सतर्क रहें. स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है,  किसी भी तरह के खतरे की स्थिति में सूचना दी जाएगी. कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

    छात्रों को दी गई थी होस्टल छोड़ने की सलाह
    पटियाला में पंजाब यूनिवर्सिटी, लॉ यूनिवर्सिटी और थापर यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेस बंद कर दी गई थी. इसके अलावा थापर यूनिवर्सिटी ने होस्टल में रह रहे छात्रों को होस्टल छोड़कर अपने-अपने घर लौटने की सलाह दी थी.

    ये परीक्षाएं भी हुई थीं स्थगित
    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते कई परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं, जिनें सीए एग्जाम, कोमेडके यूजीईटी 2025 और विश्वविद्यालय एंट्रेंस एग्जाम शामिल थे. स्थित ठीक होने के बाद अब इन परीक्षाओं की नई तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

    86 बाद सीजफायर
    बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. जब दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई. हालांकि तीन घंटे बाद पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की है. सीमा से सटे राज्य की सरकारें और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सेना ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान किसी तरह की हरकत करता है तो भारतीय सेना जवाब देने के लिए तरह खड़ी है.



    Source link

    Latest articles

    More like this