More
    HomeHomeअब चीन पर नहीं लगेगा 145% टैरिफ? अमेरिका ने 'ट्रेड डेफिसिट' कम...

    अब चीन पर नहीं लगेगा 145% टैरिफ? अमेरिका ने ‘ट्रेड डेफिसिट’ कम करने पर डील फाइनल की

    Published on

    spot_img


    अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डेफिसिट को कम करने को लेकर डील फाइनल हो गई है. अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट का कहना है कि उन्होंने चीन के साथ दो दिवसीय बैठकों के बाद एक समझौता किया है, जिससे अमेरिका को अपना व्यापार घाटा कम करने में मदद मिलेगी. हालांकि, उन्होंने समझौते पर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी, और यह भी नहीं बताया कि कैसे अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट कम होगा.

    अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि डील के बारे में आगे की तमाम जानकारी सोमवार को शेयर की जाएगी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से इस वार्ता के नतीजों से अवगत हैं. वार्ता में चीन के उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग और दो चीनी उप-मंत्रियों ने हिस्सा लिया था.

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने किया सीसफायर ऐलान, भारत में सियासी भूचाल… संसद सत्र की मांग

    अमेरिका का 1.2 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार घाटा

    दोनों पक्षों ने, अमेरिका द्वारा चीन से इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स पर लगाए गए 145% टैरिफ और चीन के अमेरिकी सामान पर लगाए गए 125% टैरिफ को घटाने की किसी योजना का जिक्र नहीं किया. अमेरिकी अधिकारियों ने दो दिवसीय वार्ता को “एक समझौता” बताया जो अमेरिका के 1.2 ट्रिलियन डॉलर के व्यापार घाटे को कम करने में मदद करेगा.

    अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमिसन ग्रीयर ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच जो मतभेद समझे जा रहे थे, वे शायद उतने बड़े नहीं थे जितना की पहले सोचा जा रहा था, इसीलिए दोनों पक्ष जल्दी सहमति पर पहुंच गए.

    अमेरिका का चीन पर टैरिफ रेट

    जिनेवा में हुई बैठक अमेरिका और चीन के वरिष्ठ आर्थिक अधिकारियों के बीच ट्रंप के पदभार संभालने के बाद पहली बार आमने-सामने की बैठक थी. ट्रंप ने अपने कार्यकाल में कई बार चीन पर कड़े टैरिफ लगाए हैं, जिनमें फरवरी में 20% और अप्रैल में 34% की दरें शामिल हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग रुका हुआ है.

    यह भी पढ़ें: ‘विनाश की वजह बन सकता था भारत-पाक युद्ध…’, ट्रंप फिर बोले- 1000 साल पुराने कश्मीर विवाद सुलझाने में मध्यस्थता को तैयार

    ट्रंप 80% टैरिफ के मूड में!

    चीन पहले से ही बातचीत में टैरिफ कम करने की मांग कर रहा था. ट्रंप ने शुक्रवार को यह भी संकेत दिया था कि चीन पर 80% टैरिफ “ठीक” रहेगा, जिससे ऐसा माना जा सकता है कि ट्रंप 80% या उसके आसपास तक ही चीनी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को कम करने के मूड में हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर अमेरिका और चीन में हुई ये डील किस तरह की है.



    Source link

    Latest articles

    Ukraine crisis: Lindsey Graham threatens Russia with terrorism label; demands return of kidnapped children – Times of India

    Lindsey Graham (AP image) Senator Lindsey Graham, an ally of President Trump...

    Hailey Bieber Pokes Fun at Candid Moment Between Justin and Kendall Jenner

    Hailey Bieber is having a little fun with a new photo featuring her...

    Emma Stone Revealed Her 1 Red Carpet Fashion Regret

    Emma Stone's 1 Red Carpet Fashion Regret ...

    More like this