मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स ने प्रोडक्शन हाउस मैडॉक्स फिल्म्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. पीवीआर ने फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज से कुछ वक्त पहले रिलीज रोकने के लिए दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस पर मुकदमा ठोका था. मल्टीप्लेक्स चेन के सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ फिल्म की अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज रोकने के लिए केस दर्ज करवाया था. टीम ने मांग की थी कि फिल्म को पहले थिएटर में रिलीज किया जाए, उसके 8 हफ्ते बाद उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाए, जैसा अक्सर होता है.
कोर्ट ने रोकी फिल्म की रिलीज
अब कोर्ट में मामले की सुनवाई हो चुकी है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी कर मैडॉक फिल्म्स को पीवीआर आईनॉक्स के साथ तय 8 हफ्ते की थिएट्रिकल विंडो पूरी होने से पहले फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोक दिया है. कोर्ट ने माना कि सुरक्षा चिंताओं और व्यावसायिक कारणों का हवाला देते हुए प्रोडक्शन हाउस का पिक्चर की थिएटर रिलीज को कैंसिल करना कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन था. इसी के साथ किसी भी प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है. इस मामले पर 16 मई 2025 को दोबारा सुनवाई होनी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पीवीआर ने मैडॉक्स फिल्म्स पर आखिरी मिनट में रिलीज कैंसिल करने के लिए 60 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका था. प्रोडक्शन टीम का कहना था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए उन्होंने ये फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज करने का फैसला किया है. वहीं थिएटर चेन का कहना था कि आखिरी वक्त में रिलीज कैंसिल होने से उन्हें करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा. इसके साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र का कहना था कि नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद हैं. कई राज्य रेड अलर्ट पर हैं. ऐसी स्थिति में प्रोडक्शन हाउस के लिए अपनी फिल्म को थिएटर में रिलीज करना मुमकिन नहीं था. उन्होंने प्रमोशन के असर को बनाए रखने के लिए डिजिटल रिलीज का फैसला लिया था.
खत्म हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की पहली रिलीज डेट 8 मई थी. हालांकि बाद में मेकर्स ने इसे 16 मई को रिलीज करने का ऐलान किया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर बात करें तो कई दिनों से दोनों की सीमाओं पर भारी गोलाबारी और ड्रोन अटैक चल रहा था, जो अब खत्म हो गया है. 10 मई की शाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया. इसके बाद भारत ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच तनाव कम करने को लेकर बात हुई और अब युद्ध पर विराम लग गया है.
इनपुट: सना फरज़ीन