More
    HomeHomeभारतीय सेना का हीरो... Akash डिफेंस सिस्टम ने PAK के टारगेट को...

    भारतीय सेना का हीरो… Akash डिफेंस सिस्टम ने PAK के टारगेट को आसमान में ही बेदम किया

    Published on

    spot_img


    10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, जब पाकिस्तान ने श्रीनगर से नालिया तक 26 स्थानों पर ड्रोन, मिसाइल और लड़ाकू जेट्स से हमले किए. इन हमलों में फतेह-1 मिसाइल, JF-17, F-16 और DJI सैन्य ड्रोन का उपयोग किया गया. भारतीय आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हवाई खतरों को हवा में ही नष्ट कर पाकिस्तानी हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया. 

    आकाश एयर डिफेंस सिस्टम 

    आकाश भारत की स्वदेशी मध्यम दूरी की सतह-से-हवा मिसाइल प्रणाली है, जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. इसे भारतीय सेना और वायुसेना में 2014 से तैनात किया गया है. इसका उन्नत संस्करण आकाश-NG (नेक्स्ट जेनरेशन) 2021 में शामिल हुआ. यह प्रणाली कम और मध्यम ऊंचाई पर हवाई खतरों, जैसे फाइटर जेट्स, ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है. 

    यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने पाक के एक-एक झूठ को तस्वीरों से किया बेनकाब

    विशेषताएं

    • रेंज: 45-70 किमी (आकाश-NG)
    • लक्ष्य: फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज मिसाइलें और बैलिस्टिक मिसाइलें
    • मार्गदर्शन: रडार-आधारित कमांड गाइडेंस और एक्टिव रडार होमिंग (आकाश-NG)
    • वॉरहेड: 60 किलोग्राम उच्च-विस्फोटक
    • सटीकता: 90-100% इंटरसेप्शन दर
    • तैनाती: मोबाइल लॉन्चर, टैंक और ट्रक पर तैनात, जो इसे गतिशीलता प्रदान करता है।
    • इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स (ECCM): दुश्मन के जैमिंग और इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप को नाकाम करने की क्षमता.
    • स्वदेशीकरण: 96% से अधिक स्वदेशी घटक, जो इसे “मेक इन इंडिया” का प्रतीक बनाता है.

    आकाश मिसाइल से पिछले साल ही चार टारगेट को ध्वस्त किया गया था. इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जो एक ही मिसाइल यूनिट से चार एरियल टारगेट बर्बाद कर सकता है. आकाश मिसाइल सिस्टम की सिंगल यूनिट में चार मिसाइलें होती हैं. जो अलग-अलग टारगेट्स को ध्वस्त कर सकती हैं. 

    यह भी पढ़ें: क्या है पाक की नेशनल कमांड अथॉरिटी, जो करती है एटमी हथियारों पर कंट्रोल…पीएम शहबाज ने बुलाई बैठक

    पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करना

    पाकिस्तान द्वारा 7-10 मई 2025 को किए गए हवाई हमले ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में थे, जिसमें भारत ने 7 मई को PoK और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी. 

    7-8 मई: 15 शहरों (श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, चंडीगढ़, आदि) पर ड्रोन और मिसाइल हमले.

    9 मई: तड़के 1:40 बजे, पंजाब के वायुसेना अड्डे पर फतेह-1 मिसाइल से हमला.

    10 मई: श्रीनगर से नालिया तक 26 स्थानों (बारामूला, अवंतीपुरा, जम्मू, फिरोजपुर, जैसलमेर, भुज, आदि) पर JF-17, F-16, J-10, PL-15 AAM, AMRAAM, और DJI सैन्य ड्रोन से हमले.

    यह भी पढ़ें: India-Pakistan Weapons: पाकिस्तान की 8 फुलझड़ियां बनाम भारत के 5 बाहुबली हथियार

    आकाश की भूमिका

    फतेह-1 का विनाश: 9 मई को पंजाब में दागी गई फतेह-1 मिसाइल को आकाश-NG ने हवा में ही नष्ट कर दिया. मिसाइल जैसे ही आकाश की रेंज (70 किमी) में आई, उसे ट्रैक और इंटरसेप्ट कर लिया गया.

    JF-17 और F-16: 10 मई को जम्मू और पठानकोट में तैनात आकाश प्रणालियों ने एक JF-17 जेट को नष्ट किया. एक F-16 भी क्षतिग्रस्त हुआ. 

    ड्रोन स्वार्म्स: आकाश ने DJI सैन्य ड्रोन और अन्य ड्रोन स्वार्म्स को निष्प्रभावी किया, जो श्रीनगर, बारामूला और भुज में हमले की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए आकाश की ECCM क्षमता और रडार सटीकता महत्वपूर्ण थी.

    मिसाइल हमले: PL-15 और AMRAAM मिसाइलों को आकाश ने पंजाब और राजस्थान में नष्ट किया. 

    यह भी पढ़ें: बाज़ की नज़र… बम जैसा कहर! देखें भारत का ‘Striker’ ड्रोन कैसे बन रहा PAK के लिए आसमानी आफ़त

    Akash Air Defence System

    इस मिसाइल में कई चीजों को अपग्रेड किया गया

    आकाश मिसाइल के ग्राउंड सिस्टम को अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा राडार, EOTS और टेलीमेट्री स्टेशन, मिसाइल ट्रैजेक्टरी और फ्लाइट पैरामीटर्स को सुधारा गया है. इससे ज्यादा जानकारी अभी तक सेना, सरकार या डीआरडीओ की तरफ से दी नहीं गई है.

    आकाश मिसाइल के तीन वैरिएंट्स मौजूद

    देश में इसके 3 वैरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश एमके- इसकी रेंज 30KM है. दूसरा आकाश एमके-2 – रेंज 40KM है. तीसरा आकाश-एनजी – रेंज 80KM है. आकाश-एनजी 20 km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर सकती है.  

    गति ही इसकी सबसे बड़ी ताकत 

    इसकी गति 2.5 मैक यानी 3087 km/hr है. आकाश-एनजी यानी आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.  इसकी रेंज 40 से 80 km है. साथ ही इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन राडार लगा है जो एकसाथ कई दुश्मन मिसाइलों या विमानों को स्कैन कर सकता है. 

    आकाश-एनजी मिसाइल को मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च कर सकते हैं. आकाश-एनजी का कुल वजन 720 kg है. इसकी लंबाई 19 फीट और व्यास 1.16 फीट है. ये अपने साथ 60 kg वजन का हथियार ले जा सकता है.

    आकाश-एनजी मिसाइल के पुराने संस्करण को पिछले साल चीन के साथ हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख स्थित लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भी तैनात किया गया था. इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइलों को ग्वालियर, जलपाईगुड़ी, तेजपुर, जोरहाट और पुणे बेस पर भी तैनात कर रखा है.  



    Source link

    Latest articles

    Nicky Hilton Rothschild Trades Maximalism for Sculpted Ease in Brunello Cucinelli City Heels at Wimbledon

    After back-to-back appearances in statement footwear, Nicky Hilton Rothschild shifted gears at Wimbledon...

    Scooter Braun Shares His Opinion on Justin Bieber’s ‘Swag’

    Scooter Braun’s review of Justin Bieber‘s Swag is in. The surprise album that...

    Nations with worse rights record target India: Justice Kant | India News – Times of India

    File photo: Justice Surya Kant (Picture credit: PTI) NEW DELHI: Justice Surya...

    ‘Became CJI as someone saw something in me’ | India News – Times of India

    File photo: CJI B R Gavai (Picture credit: PTI) NEW DELHI: CJI...

    More like this

    Nicky Hilton Rothschild Trades Maximalism for Sculpted Ease in Brunello Cucinelli City Heels at Wimbledon

    After back-to-back appearances in statement footwear, Nicky Hilton Rothschild shifted gears at Wimbledon...

    Scooter Braun Shares His Opinion on Justin Bieber’s ‘Swag’

    Scooter Braun’s review of Justin Bieber‘s Swag is in. The surprise album that...

    Nations with worse rights record target India: Justice Kant | India News – Times of India

    File photo: Justice Surya Kant (Picture credit: PTI) NEW DELHI: Justice Surya...