पाकिस्तान की तरफ से भारत पर फतेह-1 मिसाइल से हमला किया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में ही मार गिराया है. फतेह-1 एक बैलिस्टिक मिसाइल है और यह काफी खतरनाक माना जाता है. यह मिसाइल भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था.
क्या है फतेह-1 मिसाइल?
पाकिस्तान की फतेह-1 एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम है, जो एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. इस मिसाइल की लगभग 140 किलोमीटर की रेंज है. फतेह-1 कई तरह के वारहेड ले जाने में भी सक्षम है. इस मिसाइल को ट्रक-आधारित लॉन्चर से दागा जा सकता है.
पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है. दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. रावलपिंडी और रफीकी एयरबेस पर हुए धमाके के बाद यह फैसला लिया गया है.
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.