More
    HomeHome'पाकिस्तान को प्रभावी और सख्त जवाब दिया जाए...', नागरिक हमले को लेकर...

    ‘पाकिस्तान को प्रभावी और सख्त जवाब दिया जाए…’, नागरिक हमले को लेकर सेना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निर्देश

    Published on

    spot_img


    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल के ड्रोन हमलों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाने पर भारतीय सेना को पाकिस्तान की सेना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सूत्रों ने बताया कि, राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान सेना जो नियंत्रण रेखा के पास भारतीय नागरिकों को निशाना बना रही है, उसके विरुद्ध सख्त और दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, रक्षा मंत्री शनिवार को दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेवाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लेंगे. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस गंभीर मामले पर बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सशस्त्र बलों के प्रमुखों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

    यह भी पढ़ें: उधर पाकिस्तान की पिटाई, इधर आर्मी का जोश हाई… राजनाथ सिंह की मीटिंग की ये तस्वीर काफी कुछ कहती है

    पाकिस्तान की सीजफायर उल्लंघन पर भारत का जवाब

    पिछले कुछ दिनों में, पाकिस्तान ने पूंछ और राजौरी सेक्टर में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. भारतीय सेना ने कई जगहों पर पाकिस्तान की सीजफायर उल्लंघन का जोरदार जवाब दिया है. शुक्रवार को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 20 से अधिक शहरों को निशाना बनाने वाले पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया.

    यह भी पढ़ें: सीमा पर तनाव को लेकर दिल्ली में लगातार मंथन, CDS और सेना प्रमुखों के साथ राजनाथ सिंह की बड़ी बैठक

    पाकिस्तानी सेना को प्रभावी और सख्त जवाब दिया जाए

    यह हमला दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ाने वाला दूसरा दिन था. इन घटनाओं के बीच, भारत की सशस्त्र सेना पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही है और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जा रहा है. राजनाथ सिंह की मांग है कि पाकिस्तानी सेना को प्रभावी और सख्त जवाब दिया जाए, जिससे सीमा पर शांति स्थापित हो सके.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Eurovision Organizers Postpone Vote on Israeli Participation Following Gaza Peace Deal

    In the wake of the Gaza peace plan, organizers of the pan-national singing...

    Are Indian colleges doing enough to protect students’ mental health?

    The latest National Crime Records Bureau (NCRB) data paints a grim picture of...