जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गए. यह घटना आरएसपुरा सेक्टर में हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.
पाकिस्तान द्वारा की गई सीमा पार से गोलीबारी में वह और सात अन्य घायल हो गए. इसमें इम्तियाज की मौत हो गई, जबकि अन्य सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू फ्रंटियर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम 10 मई, 2025 को जम्मू जिले के आर एस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.” बीएसएफ महानिदेशक ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इम्तियाज को सम्मानित करने के लिए रविवार को पलौरा में जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा. बीएसएफ को भारत और पाकिस्तान के बीच 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा रेखा की रखवाली का काम सौंपा गया है. भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई है.
इसके बावजूद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए शनिवार रात जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर ड्रोन भेजे हैं. सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवाई रक्षा तंत्र से उन्हें मार गिराया. श्रीनगर शहर में कई विस्फोट हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने शहर के बटवारा इलाके में एक सैन्य प्रतिष्ठान के पास मंडराते एक ड्रोन को मार गिराया.
यह घटना शनिवार शाम को भारत द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद हुई कि दोनों देश सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई समाप्त करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भूमि, वायु और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोकने के लिए बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है.
सूर्यास्त के बाद शहर में कई विस्फोटों के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर की घोषणा पर सवाल उठाया. शहर में रात के आसमान में भड़की लपटों के कारण 15 मिनट के अंतराल पर विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थीं. अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 8.20 बजे उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला शहर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ पाया गया.