More
    HomeHomeजम्मू में LoC के पास पाकिस्तानी फायरिंग में BSF का एक जवान...

    जम्मू में LoC के पास पाकिस्तानी फायरिंग में BSF का एक जवान शहीद, सात घायल

    Published on

    spot_img


    जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गए. यह घटना आरएसपुरा सेक्टर में हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.

    पाकिस्तान द्वारा की गई सीमा पार से गोलीबारी में वह और सात अन्य घायल हो गए. इसमें इम्तियाज की मौत हो गई, जबकि अन्य सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू फ्रंटियर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम 10 मई, 2025 को जम्मू जिले के आर एस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.” बीएसएफ महानिदेशक ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

    बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि इम्तियाज को सम्मानित करने के लिए रविवार को पलौरा में जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा. बीएसएफ को भारत और पाकिस्तान के बीच 2 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा रेखा की रखवाली का काम सौंपा गया है. भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई है.

    इसके बावजूद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए शनिवार रात जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर ड्रोन भेजे हैं. सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवाई रक्षा तंत्र से उन्हें मार गिराया. श्रीनगर शहर में कई विस्फोट हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने शहर के बटवारा इलाके में एक सैन्य प्रतिष्ठान के पास मंडराते एक ड्रोन को मार गिराया.

    यह घटना शनिवार शाम को भारत द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद हुई कि दोनों देश सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई समाप्त करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भूमि, वायु और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोकने के लिए बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है. 

    सूर्यास्त के बाद शहर में कई विस्फोटों के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर की घोषणा पर सवाल उठाया. शहर में रात के आसमान में भड़की लपटों के कारण 15 मिनट के अंतराल पर विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती थीं. अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 8.20 बजे उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला शहर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ पाया गया.





    Source link

    Latest articles

    Prabhudeva to make OTT debut as cop in Tamil series Sethurajan IPS

    Actor-choreographer Prabhudeva is all set to step into an uncharted territory by playing...

    Demi Moore Knows Sequins Have Substance

    Demi Moore is one star who knows the power of a varied, aesthetic-spanning...

    Honda Amaze long term review | Intro

    Model: Honda Amaze ZX CVTTest Started: August 2025/5,961kmTenure/ Target mileage: 3 months/5,000kmMileage this...

    More like this

    Prabhudeva to make OTT debut as cop in Tamil series Sethurajan IPS

    Actor-choreographer Prabhudeva is all set to step into an uncharted territory by playing...

    Demi Moore Knows Sequins Have Substance

    Demi Moore is one star who knows the power of a varied, aesthetic-spanning...