पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत में 32 एयरपोर्ट्स अब 14 मई तक रहेंगे बंद
Posted by :- Anurag
पाकिस्तान से सीमा पर तनाव के बीच भारत में एहतियातन 32 एयरपोर्ट्स 14 मई तक तत्काल प्रभाव से बंद रखने का फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने नोटिस जारी कर इसकी सूची जारी की है.
इन एयरोर्ट्स से नागरिक उड़ान परिचालन बंद रहेंगे.
अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवाड़ा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गगल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस, उत्तरलाई