More
    HomeHomeIND vs PAK Tension: पाकिस्तान को यूएई दे सकता है तगड़ा झटका......

    IND vs PAK Tension: पाकिस्तान को यूएई दे सकता है तगड़ा झटका… PSL के आयोजन पर अब लटकी तलवार

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) 2025 के बचे हुए मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में कराने का फैसला किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते पीसीबी ने ये निर्णय लिया था. हालांकि पाकिस्तान को अब यूएई झटका दे सकता है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उत्पन्न होने वाली सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबानी की मंजूरी देने से मना कर सकता है.

    …तो पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी!

    समझा जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह पीसीबी का मददगार है और पीएसएल की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जाएगा. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हालिया वर्षों में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से मजबूत रिश्ते रहे हैं. इसने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है.’

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: निराश ना हों IPL फैन्स… एक हफ्ते बाद फिर शुरू होंगे मुकाबले, BCCI का बड़ा ऐलान

    साथ ही दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय भी है. सूत्र ने आगे कहा, ‘यूएई में काफी तादाद में साउथ एशियन हैं जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. इतने तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी करने से समरसता बिगड़ सकती है, सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव हो सकता है.’

    पीसीबी ने शुक्रवार (9 मई) की सुबह बयान जारी करके कहा था कि टूर्नामेंट के आखिरी 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे. पहले इनका आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था. बयान के अनुसार इन मैचों का कार्यक्रम निर्धारित समय पर साझा कर दिया जाएगा. हालांकि अब यूएई पीसीबी के मंसूबों पर पानी फेर सकता है.

    यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने भारत-PAK की तनातनी पर किया भगवान राम का ज‍िक्र, सहवाग के पोस्ट ने उड़ाया गर्दा

    रावलपिंडी स्टेडियम को हुआ था नुकसान…

    बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला करते हुए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन अटैक क‍िया था. इस स्टेडियम में (8 मई) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं. भारत के जवाबी हमले के बाद ही पीएसएल को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने का फैसला किया गया.

    पीएसएल 2025 की शुरुआत इस बार 11 अप्रैल को हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी के बाद PSL का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी बिक नहीं पाए थे.



    Source link

    Latest articles

    Nasa astronaut Butch Willmore, stuck with Sunita Williams in space, retires

    After an illustrious 25-year career at Nasa, veteran astronaut and test pilot Butch...

    How climate change and urbanisation are fuelling deadly lightning strikes in India

    Once a rare occurrence, lightning has now become a frequent and deadly hazard...

    ‘The Fin’ Takes Us to a Dystopian Post-War, Eco-Devastated Korea With a Wall to Keep Out Mutants

    South Korean writer, director, and cinematographer Syeyoung Park may only be 28 years...

    More like this