भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान ने शुक्रवार देर शाम भारत के चार राज्यों के 26 शहरों में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी और लाहौर सहित कई स्थानों पर जबरदस्त धमाके सुने गए, जिनसे नूर खान और रफीकी एयरबेस के पास भी आग लग गई.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘देर रात भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है और पाकिस्तान के तीन शहरों पर जबरदस्त तरीके से धमाके की खबर है.’ इन धमाकों से कई इलाकों में दहशत फैल गई और नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है.
कहां-कहां हुआ धमाका?
- पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस के पास विस्फोट हुआ है. लाहौर के DHA फेज-6 में भी धमाके की खबर है. पाकिस्तान की सैन्य क्षमता का बड़ें केंद्रों में से एक ‘IV कोर’ को निशाना बनाया गया है.
- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शोरकोट के झंग स्थित रफीकी एयरबेस से एक और धमाके की आवाज सुनी गई है. जानकारी के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने धमाके की पुष्टि की है.
- चकवाल में मुरीद बेस के पास भी धमाके की खबर है.
ऊपर जो वीडियो आप देख रहे हैं वो लाहौर के DHA फेज-6 का बताया जा रहा है. आजतक इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.
रावलपिंडी में नूर खान-एयरबेस के पास धमाका
पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित नूर-खान एयरबेस के पास धमाके की खबर आ रही है. भारत से तनाव के बीच यह एयरबेस पाकिस्तान एयर फोर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
सूत्रों के अनुसार, इस एयरबेस पर पाक वायुसेना की IL-78 एयरक्राफ्ट तैनात रहते हैं. जो कि एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग की क्षमता रखते हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स पर शुक्रवार सुबह को एक IL-78 विमान को तुर्की से लौट रहा था.
पाकिस्तान की 15वीं डिविजन हुई एक्टिव
भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की 15वीं डिविजन एक बार फिर से एक्टिव हो गई है. यह डिविजन सीमित समय के लिए 2001 से 2019 के बीच एक्टिव था. अब इसे एक बार से युद्ध की तैनाती के लिए सक्रिय किया गया है.
पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद
पाकिस्तान ने एक NOTAM जारी कर दोपहर 12 बजे तक पूरे हवाई क्षेत्र को सभी तरह की हवाई आवाजाही के लिए बंद करने का फैसला लिया है. यानि कि अब कोई नागरिक विमान उड़ नहीं सकेगा. एयरपोर्ट का इस्तेमाल सैन्य विमानों के लिए ही बस किया जाएगा.