भारत-पाकिस्तान अब जंग के मुहाने पर खड़े हैं. ऐसे में भारत पूरी सतर्कता बरत रहा है, लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज भी पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया है. और कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन जारी है. हालांकि इस बात का जिक्र आज विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में भी किया था.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक विमानों को एक ‘मानव कवच’ (Human Shield) के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है, ताकि वह भारतीय जवाबी कार्रवाई से बच सके. यह न सिर्फ सैन्य नियमों के खिलाफ है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान की दुष्प्रचार मुहिम को बेनकाब करते हुए कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह रणनीति न केवल भारत में अशांति फैलाने की एक साजिश है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की एक असफल चाल भी है.
मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारों, ईसाइयों के कॉन्वेंटों और हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाना, उसकी सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाता है. विदेश सचिव ने यह भी कहा कि भारत की एकता और सामाजिक समरसता पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा जवाब है. पाकिस्तान बार-बार ऐसे हथकंडे अपनाता रहा है, लेकिन भारत की एकजुटता ही उसका सबसे बड़ा प्रतिरोध है.
विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बीती रात की गई भड़काऊ और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयां न केवल भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर केंद्रित थीं, बल्कि भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे को भी लक्ष्य बनाया गया. मिसरी ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों का संतुलित, उपयुक्त और जिम्मेदार ढंग से जवाब दिया, जिससे स्थिति को और भड़कने से रोका गया.