More
    HomeHomeOTT प्लेटफॉर्म्स पर भी PAK कंटेंट बैन, भारत का एक और एक्शन

    OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी PAK कंटेंट बैन, भारत का एक और एक्शन

    Published on

    spot_img


    भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जिससे वहां खौफ का माहौल बना हुआ है. भारत पाक के बीच टेंशन बढ़ती ही जा रही है. पहले वहां के कलाकारों पर बैन तो लगा ही था, अब एक और बड़ा एक्शन हुआ है. 

    ओटीटी से हटाए जाएं पाकिस्तानी ड्रामा शोज, पॉडकास्ट्स
    पाकिस्तानी मीडिया पर पूरी तरह रोक लगाते हुए, नेशनल सिक्योरिटी की बात को ध्यान में रखते हुए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इंडिया में जो भी पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट या अगर कोई स्ट्रिमिंग मीडिया कॉन्टेंट चल रहा है तो उसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए. अगर किसी ने सब्सक्रिप्शन के अंतरगत इसे लिया हुआ है तो उसके लिए भी इसे हटा दिया जाए. पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी कॉन्टेंट इंडिया में कोई कन्ज्यूम नहीं करेगा. पाकिस्तानी कॉन्टेंट को पूरी तरह बायकॉट किया जाएगा. 

    पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगा बैन, इंस्टाग्राम किया गया ब्लॉक
    भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने को लेकर सरकार ने बैन लगा दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं, जब पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. उसके बाद पाकिस्तान के सभी सिंगर्स और एक्टर्स को इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया गया था. भारत में किसी भी पाक एक्टर की पोस्ट दिखाई नहीं देगी, ये अपडेट आई थी. हालांकि, इसपर भी पाकिस्तानी सेलेब्स ने नाराजगी जताई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो हानिया आमिर ने तो इंस्टाग्राम पर दूसरा अकाउंट तक बना लिया है, जिससे भारतीय फैन्स उनकी पोस्ट्स देख सकें और उनका दिल न टूटे.  

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकाने हुए ढेर
    पीएम मोदी ने बीते हफ्ते से लगातार हो रही बैठकों में यह स्पष्ट किया था कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया था, जिसके बाद कई परिवार उजड़ गए थे. ऐसे में भारत को यह कड़ा संदेश देना था कि आतंकियों को इस कदर बचकर भागने नहीं दिया जा सकता.

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जब सक्सेसफुल हुआ तो भारत में हर किसी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाए. साथ ही सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन को लेकर खूब पोस्ट्स शेयर कीं. वीडियोज और फोटोज शेयर किए. वहीं, बॉर्डर के उस पार पाकिस्तानी सेलेब्स के बीच आक्रोश देखा गया. 

    माहिरा खान से लेकर फवाद खान और सिंगर जीशान अली तक ने पाकिस्तानी जिंदाबाद के नारे लगाए और इंडिया को लेकर खरी-खरी बात लिखी. जिसकी बाद सभी खूब ट्रोल भी हुए. पर अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थमा नहीं है. इंडिया लगातार पाकिस्तान को जवाब दे रहा है. धीरे-धीरे युद्ध की स्थिति दोनों देशों के बीच पैदा होती नजर आ रही है. अब एक और बड़ा कदम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया है. 
     



    Source link

    Latest articles

    कैश कांड: जस्टिस वर्मा का इस्तीफे से इनकार, CJI ने राष्ट्रपति और PM को भेजी रिपोर्ट, महाभियोग चलाने की तैयारी?

    चीफ जस्टिस (CJI) संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी...

    EarthPercent Hires Five New U.S. Board Members

    EarthPercent, the organization co-founded by Brian Eno that works to take on climate...

    Panic among Pakistani citizens lays bare how hollow is the Pak govt’s brave front

    In the second phase of Operation Sindoor, the Indian Army launched a barrage...

    More like this

    कैश कांड: जस्टिस वर्मा का इस्तीफे से इनकार, CJI ने राष्ट्रपति और PM को भेजी रिपोर्ट, महाभियोग चलाने की तैयारी?

    चीफ जस्टिस (CJI) संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित सरकारी...

    EarthPercent Hires Five New U.S. Board Members

    EarthPercent, the organization co-founded by Brian Eno that works to take on climate...