More
    HomeHome24 घंटे के भीतर दूसरी बार मिट्टी हुए PAK के मंसूबे, पढ़ें-...

    24 घंटे के भीतर दूसरी बार मिट्टी हुए PAK के मंसूबे, पढ़ें- दुश्मन के नाकाम हमले के बड़े अपडेट्स

    Published on

    spot_img


    आतंकवाद के खिलाफ शुरू किया गया भारतीय अभियान ऑपरेशन सिंदूर जारी है. सेनाओं ने इसे विस्तार देते हुए पाकिस्तान की तरफ हुए हमलों का करारा जवाब दिया है. सीमा पर तनाव जारी है और भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख शहरों पर हमला कर खलबली मचा दी है. ऑपरेशन सिंदूर में अब तक क्या-क्या हुआ है, पूरी टाइमलाइन-

    मंगलवार की रात डेढ़ बजे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे. इससे बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा था.  बुधवार की रात पाकिस्तान की ओर भारत के कुछ सीमावर्ती शहरों में हमले की कोशिश की गई लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. 

    गुरुवार शाम 5:50 बजेः MEA ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    गुरुवार शाम 5 बजे के बाद MEA ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि हमने सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. हमने पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया.

    07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. इन्हें इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और वायुरक्षा प्रणालियों द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं.

    क्या बोले विदेश सचिव
    इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा नीलम-झेलम बांध परियोजना को निशाना बनाने के आरोप झूठे हैं, मनगढ़ंत हैं. भारत ने केवल आतंकवादी बुनियादी ठिकाने को निशाना बनाया है. अगर यह भारतीय बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का बहाना है, तो भारत की प्रतिक्रिया के परिणाम के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार होगा.

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सिख समुदाय पर टारगेटेड अटैक किए. पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला किया और सिख समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि हमलों में तीन लोग मारे गए, उन्होंने कहा कि पुंछ में कुल 16 नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.

    शाम 6:49 बजेः सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र ने की पीएम से मुलाकात
    MEA की प्रेस ब्रीफिंग के बाद खबर आई कि, पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की. 

    शाम 8:49 बजेः बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी की खबर

    पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर लगातार गोलाबारी की बात सामने आई. पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट पर मिसाइल दागी. इसे देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया. पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी ब्लैकआउट किया गया. सेना और बीएसएफ ने 100 किलोमीटर के आसपास के सीमा क्षेत्रों को बंद कर दिया.

    शाम 8:51 बजेः सांबा, आरएस पुरा, अरनिया पर 8 मिसाइलें दागीं गईं
    सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में पाकिस्तान से 8 मिसाइलें दागी गईं और सभी को एस 400 द्वारा रोका किया गया.

    शाम 8:56 बजेः सांबा से भारी तोपों की गोलाबारी
    जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र सांबा से भारी तोपों की गोलाबारी और ड्रोन हमले की खबरें आई. सीमा पार से हुए इस हमले में न सिर्फ भारी क्रॉस फायरिंग (CFV) की गई, बल्कि ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए. 

    रात 9:05 बजेः पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया
    भारत ने पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए, जम्मू विश्वविद्यालय के पास पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया. ये ड्रोन सीमावर्ती इलाकों से जम्मू की ओर बढ़ रहे थे और विश्वविद्यालय परिसर के नजदीक आते ही रडार पर पकड़े गए. भारत का S-400 सिस्टम लगातार पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को मार रहा है. 

    रात 09:07 बजे: तीन ड्रोन को मार गिराया
    जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ड्रोन हमले हुए. एयर डिफेंस सिस्टम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन ड्रोन को मार गिराया, लेकिन एक ड्रोन सुरक्षा घेरे को चकमा देकर जम्मू एयरपोर्ट के नजदीक जा पहुंचा और वहां टकरा गया. ड्रोन के टकराने से एयरपोर्ट क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनाई दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वायुसेना के लड़ाकू विमान तुरंत हवा में तैनात कर दिए गए हैं और आसमान में निगरानी तेज कर दी गई है. 

    शाम 9:09 बजे: पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की कोशिश
    पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर एक बड़ा खतरा टल गया जब ड्रोन से दागी गई मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया गया. ड्रोन ने एयरबेस की ओर बढ़ते हुए फायरिंग की कोशिश की थी. 

    रात 9:12 बजेः तंगधार में मोर्टार गोलाबारी
    उत्तर कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी मोर्टार गोलाबारी की गई. इसी दौरान, राजस्थान के जैसलमेर में भी एक तेज धमाके की आवाज सुनी गई थी. जम्मू एयरपोर्ट पर एक बड़े स्वॉर्म ड्रोन हमले को विफल कर दिया गया. अन्य संवेदनशील ठिकानों पर भी ऐसे ही हमले की कोशिशों को समय रहते नाकाम कर दिया गया.

    रात 9:19 बजेः पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया
    इस बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया. यह कार्रवाई उस समय हुई जब पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. भारतीय रडार और लड़ाकू विमानों की सतर्कता ने इसे समय रहते निशाना बना लिया.

    रात 9:22 बजेः  IL-17 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल शुरू
    ड्रोन हमलों और सीमा पार से की जा रही गोलाबारी को देखते हुए भारतीय सेना ने पूरे सीमा क्षेत्र में IL-17 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल शुरू कर दिया. सेना ने जम्मू, राजौरी, पूंछ, तंगधार और गुलमर्ग जैसे संवेदनशील सेक्टरों में इन हथियारों को सक्रिय कर दिया.
    भारतीय सुरक्षा बलों ने जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया. कोई भी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने में सफल नहीं हो सका, जिससे एक बड़ी सुरक्षा संकट टल गई. 
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों संग हालातों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इसी के ठीक बाद सामने आया कि, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान के बाद एक अन्य पाकिस्तानी विमान, JF-17 को भी निशाना बनाया.

    रात 10:17 बजे पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिरा दिए
    भारत ने  निर्णायक कार्रवाई शुरू करते हुए, भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिर दिए. इनमें दो JF17 और एक F16 फाइटर जेट शामिल हैं. भारत ने जवाबी सैन्य कार्रवाई के तहत पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को मार गिराया है. यह कार्रवाई भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा के पास की गई उच्च स्तरीय एयर डिफेंस ऑपरेशन का हिस्सा थी. 

    पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर भारत की सीमा पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले करने के बाद भारतीय सेना ने लाहौर में स्थित पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जोरदार जवाबी हमला किया है. पाकिस्तान के ड्रोन हमलों और मिसाइलों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना और थलसेना ने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाया.भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख शहरों सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद पर रणनीतिक हमले किए और ताबड़तोड़ गोले बरसाए.

    जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमला लगभग 35 मिनट तक चला
    सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमला लगभग 35 मिनट तक चला, जो रात 8:45 बजे शुरू होकर लगभग 9:15 से 9:20 बजे तक जारी रहा. भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने आजतक को बताया कि इस हमले में किसी प्रकार की जनहानि या चोट की कोई सूचना नहीं है. साथ ही, किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, एहतियातन कई इलाकों में ब्लैकआउट अब भी जारी है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

    रात 12:12 बजेः नौसेना ने भी मोर्चा संभाला
    भारत की जवाबी कार्रवाई के तहत नौसेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह और उससे जुड़े रणनीतिक ठिकानों पर सटीक हमला किया है. यह हमला पाकिस्तान की ओर से बढ़ते हमलों और सीमा पार गतिविधियों के जवाब में किया गया. नौसेना की इस कार्रवाई से कराची में हड़कंप मच गया है और पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा को बड़ा झटका लगा है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि हर मोर्चे पर सख्त जवाब देने के लिए वह पूरी तरह तैयार है.



    Source link

    Latest articles

    Paula Canovas Del Vas Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Spring is rife with contemplation of interior spaces, the intimacy of the home,...

    5 Taylor Swift songs that hit differently on a rainy day

    Taylor Swift songs that hit differently on a rainy...

    ‘Today’: Dylan Dreyer’s Grandma Won a House in Florida on ‘The Price Is Right’

    Making waves on TV runs in Dylan Dreyer‘s family history. “Yesterday, we were talking...

    Samantha Ruth Prabhu becomes global brand ambassador for Joyalukkas : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Jewellery brand Joyalukkas has announced actor Samantha Ruth Prabhu...

    More like this

    Paula Canovas Del Vas Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Spring is rife with contemplation of interior spaces, the intimacy of the home,...

    5 Taylor Swift songs that hit differently on a rainy day

    Taylor Swift songs that hit differently on a rainy...

    ‘Today’: Dylan Dreyer’s Grandma Won a House in Florida on ‘The Price Is Right’

    Making waves on TV runs in Dylan Dreyer‘s family history. “Yesterday, we were talking...