More
    HomeHomeपंजाब: धमाके की आवाज के बाद अमृतसर में पूरी रात किया गया...

    पंजाब: धमाके की आवाज के बाद अमृतसर में पूरी रात किया गया ब्लैकआउट, प्रशासन ने कही ये बात

    Published on

    spot_img


    पंजाब के अमृतसर में रात डेढ़ बजे किया गया ब्लैकआउट पूरी रात लागू रहा. जिले में कथित धमाके की आवाज सुने जाने के बाद यह ब्लैकआउट किया गया था. हालांकि, धमाके की आवाज को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने स्पष्ट किया, “मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला. हमने सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया.”

    नेशनल सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत मंगलवार को देशभर के कई प्रमुख शहरों में ब्लैकआउट किया गया था. इस दौरान अमृतसर में भी रात 10.30 बजे से 11 बजे तक आधे घंटे के लिए ब्लैकआउट किया गया था. बाद में लाइट्स बहाल कर दी गई थी, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट करने का फैसला किया. जिला जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) ने बुधवार देर रात को यह जानकारी दी थी.

    एयरपोर्ट एरिया में रात को ही की गई लाइट्स बहाल

    DPRO के मुताबिक, “पूरी सावधानी बरतते हुए, अमृतसर जिला प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट प्रक्रिया शुरू की.” दोबारा ब्लैकआउट किए जाने के बाद कुछ इलाके में दोबारा से लाइट्स ऑन भी कर दिए गए. जैसे कि एयरपोर्ट्स एरिया में भी ब्लैकआउट किया गया था, जहां 3.15 बजे तक लाइट्स बहाल कर दिया गया.

    यह भी पढ़ें: पटना, लखनऊ समेत कई शहरों में सायरन के साथ ब्लैकआउट मॉकड्रिल शुरू, देखें तस्वीरें

    गृह मंत्रालय ने दिए थे मॉक ड्रिल के निर्देश

    यह ब्लैकआउट गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा भविष्य में खतरों के लिए आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए आयोजित एक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के हिस्से के रूप में लागू किया गया. इस अभ्यास में देश भर के प्रमुख स्थानों पर नियोजित ब्लैकआउट शामिल थे.

    अमृतसर में पहले आधे घंटे के लिए किया गया था ब्लैकआउट

    अमृतसर में पहले हुए ब्लैकआउट के बारे में बताते हुए, एएसआई जगतार सिंह ने एएनआई से कहा, “ब्लैकआउट रात 10.30 बजे से 11 बजे तक, आधे घंटे के लिए था. निर्देश हैं कि कोई भी लाइट ऑन नहीं होनी चाहिए ताकि दुश्मन को यह जानकारी न हो कि यहां कोई शहर है. यह अभ्यास देश के हित के लिए किया जा रहा है… कुछ लोग ब्लैकआउट का पालन कर रहे हैं और कुछ नहीं… सायरन सक्रिय किया गया और फिर दो मिनट के भीतर पूरा ब्लैकआउट हो गया.”

    कई राज्यों, जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार ने भी इसी तरह का ब्लैकआउट किया गया. बाड़मेर, ग्वालियर, सूरत, शिमला और पटना जैसे शहरों ने प्रमुख इमारतों और सार्वजनिक स्थलों पर लाइट्स बंद करके मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया.

    यह भी पढ़ें: पहले बजे सायरन, फिर छाया अंधेरा… देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट

    राष्ट्रपति भवन में भी किया गया ब्लैकआउट

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, राष्ट्रपति भवन और विजय चौक भी इस ड्रिल के लिए अंधेरे में थे. पटना में राजभवन ने भी ब्लैकआउट के तहत अपने लाइट्स बंद कर दिए. इससे पहले दिन में, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, ग्वालियर और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास किए गए.



    Source link

    Latest articles

    बिना नंबर के भी चलेगा आपका WhatsApp, आ रहा कमाल का फीचर, बीटा वर्जन में आया नजर

    अफाबेट्स के अलावा यूजर्स नंबर और स्पेशल साइन भी यूजर कर पाएंग. ये...

    Found in bathtub: Man decapitated in New York home; girlfriend’s teenage son taken into custody – The Times of India

    AI image used for representation A man was found decapitated in the...

    ITR processed but tax refund still pending? Here’s what you should do

    Many taxpayers are puzzled this year as their Income Tax Return (ITR) status...

    More like this

    बिना नंबर के भी चलेगा आपका WhatsApp, आ रहा कमाल का फीचर, बीटा वर्जन में आया नजर

    अफाबेट्स के अलावा यूजर्स नंबर और स्पेशल साइन भी यूजर कर पाएंग. ये...

    Found in bathtub: Man decapitated in New York home; girlfriend’s teenage son taken into custody – The Times of India

    AI image used for representation A man was found decapitated in the...