More
    HomeHomeकराची से लाहौर तक सब धुआं-धुआं... पाकिस्तान की नापाक कोशिश का भारत...

    कराची से लाहौर तक सब धुआं-धुआं… पाकिस्तान की नापाक कोशिश का भारत ने दिया तगड़ा जवाब

    Published on

    spot_img


    भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशान बनाकर हमले करने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारतीय वायुसेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम कर दिया है. भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी, लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों को भारी नुकसान हुआ है.

    कराची में ड्रोन अटैक

    कराची में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब कोई ड्रोन आया और सीधे छत से टकराया. इसके बाद पूरी छत टूट गई और गड्ढा हो गया. स्थानीय के मुताबिक इसके बाद कराची में ब्लैकआउट कर दिया गया क्योंकि बिजली के तारों को भी भारी नुकसान हुआ है. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरा मच गई. कराची से जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक घर की छत पूरी तरह से बर्बाद हो गई और घर के अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है. 

    ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने चला था PAK, जवाब में भारत ने खट्टे कर दिए दांत

    इसी तरह की तस्वीरें लाहौर से भी आई हैं जहां एक के बाद एक कई एंबुलेंस सड़क पर जाती दिख रही हैं. इसके अलावा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी देखा जा सकता है. लाहौर में इमरजेंसी सायरन की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. शहर की कई इमारतों को ड्रोन हमले से भारी नुकसान पहुंचा है. लाहौर में भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद हर तरफ भगदड़ जैसा माहौल देखा जा सकता है.

    भारत ने तबाह किया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम

    भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचा है. यहां रात को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. रावलप‍िंडी में होने वाले PSL के बाकी मैच कराची में शिफ्ट कर दिए गए हैं. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक इमरजेंसी बैठक के दौरान यह फैसला  लिया गया है. 

    ये भी पढ़ें: अमृतसर से जम्मू, पठानकोट से भुज… 15 शहरों पर PAK के हमले नाकाम, ढाल बना रहा भारत का सुदर्शन-400

    पाकिस्तान के गुजरांवाला ने भी भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. यहां तड़के एक के बाद एक धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं. इसके बाद सड़कों पर चलने वाले वाहन अचानक तेजी से दौड़ने नजर आए हैं. इन हमलों के बाद भी पाकिस्तान के होश ठिकाने नहीं आए हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ड्रोन अटैक के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. साथ ही पाकिस्तानी संसद में भी हमले से घबराकर सांसद रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश

    पाकिस्तान ने भारत के अवंतिपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलौदी, उत्तर लाई और भुज में हमले की कोशिश की थी. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए बुधवार रात को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया था. 

    ये भी पढ़ें: भारत के हमले में तबाह हुआ रावलप‍िंडी क्रिकेट स्टेड‍ियम, PSL पर लटकी तलवार, देखें VIDEO

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. यह पूरी तरह नपी-तुली और सावधानी पूर्ण सैन्य कार्रवाई थी. लेकिन पाकिस्तान ने इसका बदला लेने के लिए 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान को प्रमुख शहरों को ड्रोन से निशाना बनाकार उनका पूरा एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है.

    भारत ने बयान में कहा कि पाकिस्तान लगातार LoC पर भी फायरिंग करके निर्दोष लोगों की जान ले रहा है. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और फायरिंग में महिलाओं-बच्चों समेत 16 बेकसूरों की जान गई है. इसके बाद भारत ने उकसावे की इस कार्रवाई का पाकिस्तान को उसी स्केल पर जवाब दिया है. आगे भी पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.



    Source link

    Latest articles

    ‘Only Murders in the Building’ Boss Explains Oliver’s Surprising Backstory

    Only Murders in the Building peeled back the layers of Martin Short‘s Oliver...

    Oasis To Chronicle Sold-Out Reunion Tour in Massive ‘Oasis Live ’25 OPUS’ Book

    Bucket hat, check. Parka, check. Tour T-shirt and beer coozie, check and check....

    7 Things That Will Improve Your Life Forever

    Things That Will Improve Your Life Forever Source link

    More like this

    ‘Only Murders in the Building’ Boss Explains Oliver’s Surprising Backstory

    Only Murders in the Building peeled back the layers of Martin Short‘s Oliver...

    Oasis To Chronicle Sold-Out Reunion Tour in Massive ‘Oasis Live ’25 OPUS’ Book

    Bucket hat, check. Parka, check. Tour T-shirt and beer coozie, check and check....