More
    HomeHomeइंग्लैंड दौरे पर कौन होगा रोहित शर्मा की जगह ओपनर? यशस्वी जायसवाल...

    इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा रोहित शर्मा की जगह ओपनर? यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की, केएल राहुल समेत ये दो बड़े दावेदार

    Published on

    spot_img


    Rohit Sharma replacement as opener after Retiremrnt: ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था. 

    रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.

    टेस्ट टीम में रोहित के डिप्टी जसप्रीत बुमराह ने पिछले सीजन में रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में टीम की अगुआई की थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चोटिल होने की संभावना को देखते हुए किसी तेज गेंदबाज को पूर्णकालिक कप्तानी नहीं सौंप सकता. ऐसे में कप्तानी को लेकर सवाल भी नेशनल सेलेक्टर्स को मंथन करना होगा. वहीं एक और सवाल यह भी है कि रोहित शर्मा लंबे अर्से से भारत के ल‍िए ओपन‍िंग कर रहे थे, ऐसे में उनकी जगह कौन ओपनर होगा. 

    भारतीय टीम जब प‍िछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर गई थी तो रोहित शर्मा के पैटरन‍िटी लीव पर होने के कारण न‍ियम‍ित ओपनर यशस्वी जायसवाल संग केएल राहुल ने ओपन‍िंग की थी. बाद में केएल राहुल रोहित के वापस आने पर म‍िड‍िल ऑर्डर में खेलने लगे थे. उस दौरे पर ओपनर अभ‍िमन्यु ईश्वरन भी टीम में थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था. अब सवाल है कि रोहित के जाने के बाद उनकी पोजीशन पर कौन आ सकता है. 

    केएल राहुल के अलावा अभिमन्यु  ईश्वरन, साई  सुदर्शन बतौर टेस्ट ओपनर विकल्प हैं. आईपीएल में शानदार फार्म में चल रहे सुदर्शन का आईपीएल में भी प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक आईपीएल में 11 मैचों में 509 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर भारतीय ए टीम के साथ भी गए थे. 

    यशस्वी जायसवाल का रहा है जोरदार फॉर्म 
    यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो जब से उन्होंने डेब्यू किया है वह लगातार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग पोजीशन पर ही खेल रहे हैं. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार और रिकॉर्ड तोड़ पारियां भी खेल चुके हैं.

    जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी भी खेली थी. जायसवाल ने अपना डेब्यू मुकाबला जुलाई 2023 में खेला था, जहां उन्होंने 171 रन बनाए थे. जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 36 पारियों में 1798 रन हैं. इस दौरान उनका एवरेज 52.88 और स्ट्राइक रेट 65.66 है. उनके नाम कुल 4 शतक और 10 अर्धशतक है.

    केएल राहुल का भी है शानदार अनुभव 
    केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए थे. उन्होंने भारत के लिए 48 टेस्ट मैच की 83 पारियों में ओपनिंग करते हुए 2803 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने ओवरऑल 58 टेस्ट मैच खेले हैं, इसकी 101 पारियों में उन्होंने 3257 रन जड़े हैं.

    रोहित का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 
    रोहित शर्मा के 11 साल के लंबे टेस्ट करियर का अंत हो गया है. रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 24 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की. उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए. रोहित साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस मुकाबले में टॉस से कुछ क्षण पहले उन्हें एक अजीब चोट लग गई.

    इसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू तीन साल बाद हुआ. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाया. मुंबई में अपने अगले टेस्ट में उन्होंने एक और शतक बनाया. वहीं, रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे में 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं.रोहित के 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4301 रन हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.  159 टी-20 इंटरनेशनल में 29.73 की औसत से उन्होंने 6868 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक 32 अर्धशतक निकले हैं.  रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्प‍ियन बनाने के बाद इस प्रारूप से र‍िटायरमेंट ल‍िया था. 

    रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
    * 273 मैच, 11168 रन, 48.76 एवरेज
    * 32 शतक, 58 अर्धशतक, 92.80 स्ट्राइक रेट
    * 1045 चौके, 344 छक्के

    रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
    * 67 मैच, 4301 रन, 40.57 एवरेज
    * 12 शतक, 18 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
    * 473 चौके, 88 छक्के

    रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
    * 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
    * 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
    * 383 चौके, 205 छक्के





    Source link

    Latest articles

    PM Modi speaks to Trump, congratulates him on success of historic Gaza peace plan, reviews trade talk progress

    PM Modi speaks to Trump, congratulates him on success of historic Gaza peace...

    An Interview With Klein About Road Rap, Grime, Reality TV, and Whatever Else

    At the gallery, a showing of robot parts intertwined with mannequin limbs and...

    Rohit Sharma captaincy snub: Happened to me and Dravid as well, says Sourav Ganguly

    Former BCCI president and India captain Sourav Ganguly commented on Rohit Sharma's captaincy...

    ‘Wizards of Waverly Place’ Cast Then & Now: See How Much They’ve Changed

    Wizards of Waverly Place remains a Disney Channel classic. When the show premiered...

    More like this

    PM Modi speaks to Trump, congratulates him on success of historic Gaza peace plan, reviews trade talk progress

    PM Modi speaks to Trump, congratulates him on success of historic Gaza peace...

    An Interview With Klein About Road Rap, Grime, Reality TV, and Whatever Else

    At the gallery, a showing of robot parts intertwined with mannequin limbs and...

    Rohit Sharma captaincy snub: Happened to me and Dravid as well, says Sourav Ganguly

    Former BCCI president and India captain Sourav Ganguly commented on Rohit Sharma's captaincy...