operation sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के जरिए सटीक और सुनियोजित हमले किए. एयर स्ट्राइक में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 7 लोक कल्याण मार्ग से इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे. NSA अजीत डोभाल लगातार उन्हें जानकारी दे रहे थे. आज सुबह करीब 10.30 बजे हमलों पर ब्रीफिंग की जाएगी.
नेताओं ने की तारीफ
जिन जगहों पर हमले किए गए, उनमें कोटली, बहावलपुर और मुज़फ़्फराबाद शामिल हैं. सेना की इस कार्रवाई के बाद देशभर के नेताओं ने भारतीय सेना की तारीफ की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए सेना को सलाम किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना.’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारत माता की जय.’
विपक्षी नेता भी सरकार और सेना के साथ खड़े दिखाई दिए. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हिंदी में लिखा, ‘आतंकवाद और अलगाववाद दोनों नहीं होने चाहिए! हमें अपनी सेना पर गर्व है.’ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी भारतीय सेना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा. आज रात हुए हमले सटीक हैं और उन ठिकानों को निशाना बनाया गया है जहां आतंकवाद पनप रहा था. ऐसी चोट मारो कि दोबारा सिर उठाने की हिम्मत न हो. जय हिंद!’
भारतीय सेना का बयान
भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती रही है और उन्हें अंजाम दिया जाता रहा है.
बयान में कहा गया, ‘हमारी कार्रवाई सटीक, मापी गई और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) रही है. इन हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने अपने लक्ष्य चयन और कार्रवाई की विधि में काफी संयम दिखाया है.’
सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ था.