More
    HomeHomeकोलकाता में खेले जा रहे IPL मैच के बीच मिली बम ब्लास्ट...

    कोलकाता में खेले जा रहे IPL मैच के बीच मिली बम ब्लास्ट की धमकी, मचा हड़कंप

    Published on

    spot_img


    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 57वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इसी बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR और CSK के बीच चल रहे IPL मैच के दौरान एक बड़ी धमकी ने हड़कंप मचा दिया है. क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की आधिकारिक ईमेल आईडी पर कुछ ही मिनट पहले एक अनजान ईमेल अकाउंट से बम धमाके की धमकी वाला मेल मिला है.

    इस धमकी के बाद कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है. मौके पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और पूरे स्टेडियम परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मैच के दौरान यह धमकी मिलने से दर्शकों और आयोजकों में हलचल है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मैच फिलहाल जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 

    यह भी पढ़ें: KKR vs CSK Live Score, IPL 2025: कोलकाता की संभली शुरुआत, रहाणे कर रहे सधी बल्लेबाजी

    वहीं, बम स्क्वॉड और खुफिया टीमें भी तैनात की गई हैं. क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ईमेल पर मिली यह धमकी पुलिस के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है. अभी तक मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि मेल किसी साइबर ट्रिक का हिस्सा है या वाकई कोई खतरा मौजूद है.



    Source link

    Latest articles

    Today’s Horoscope  28 June 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope June Indiatoday Source link

    Bihar first to launch mobile app voting for urban polls: Here’s how to register

    Bihar is the first state in India to permit citizens to vote through...

    More like this