More
    HomeHomeऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान... देर रात शहबाज शरीफ का संबोधन, बोले-...

    ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान… देर रात शहबाज शरीफ का संबोधन, बोले- खून की हर बूंद का बदला लेंगे

    Published on

    spot_img


    भारत द्वारा आतंकियों के अड्डों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार रात देश को संबोधित करते हुए तीखा बयान दिया और भारत को कड़े परिणाम भुगतने की गीदड़भभकी दी. शहबाज शरीफ ने कहा, ‘भारत ने जो गलती पिछली रात की, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.’

    पाक प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को कुछ ही घंटों में जवाब देकर पीछे खदेड़ दिया. 

    पाक पीएम का दावा है कि भारत की कार्रवाई के कारण अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्होंने मृतकों को ‘शहीद’ बताया और कहा कि पूरा पाकिस्तान इन शहीदों के साथ खड़ा है.

    अपने भाषण में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, “भारत को हर एक खून के कतरे की कीमत चुकानी होगी. हमने बीती रात साबित कर दिया कि पाकिस्तान जानता है कैसे ज़ोरदार जवाब देना है.”

    उन्होंने अंत में पाकिस्तान की सेनाओं को सलाम किया और कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी और बलिदान पर गर्व करता है.

    संसद को संबोधित करते हुए कुबूली थी एयर स्ट्राइक की बात

    बता दें कि इससे पहले दिन में शहबाज शरीफ ने संसद में संबोधन देते हुए भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को हुए नुकसान की बात कुबूल की थी. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि कल रात हमें पल-पल की अपडेट मिल रही थी. कल रात भारत पूरी तैयारी के साथ आया था और 80 फाइटर जेट से पाकिस्तान में 6 जगहों को निशाना बनाया.

    PAK पीएम शहबाज ने कहा कि कल रात हमारे ‘दुश्मन’ ने रात के अंधेरे में हम पर हमला किया, लेकिन अल्लाह की दुआ से हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम रही. उन्होंने कहा कि इस हमले में बच्चों समेत कई नागरिक मारे गए. अल्लाह उन्हें बख्शे और जन्नत में जगह दे. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, भारत ने जल्दबाजी में करवाई की और भारतीय मीडिया ने पाकिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिया कि हम इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं.

    ‘भारत ने हमारी पेशकश स्वीकार नहीं की’ 

    शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है, मैं खुद तुर्की के दौरे पर था, जब हमें पहलगाम हमले की खबर मिली. हमने तभी साफ कर दिया था कि इस हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने कहा था कि हम भी सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन भारत ने हमारी पेशकश स्वीकार नहीं की.

    पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल से लगभग हर दिन हमें सूचना मिल रही थी कि हमला होने वाला है. उन्होंने गीदड़भभकी दी कि ‘जब भी कोई उकसावे की स्थिति होगी, हमारी सेनाएं जवाबी कार्रवाई के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहेंगी.’



    Source link

    Latest articles

    ‘As the World Turns’ Ended 15 Years Ago: How Did the Iconic Soap Go Out?

    When Guiding Light creator Irna Phillips launched As the World Turns in 1956,...

    Belly Has a New Look! Lola Tung and Jenny Han Weigh in on ‘The Summer I Turned Pretty’ Finale

    In the first episode of the final season of The Summer I Turned...

    Radicalised Punjab law student orders chemicals online, blasts expose bomb plot

    Two explosions in Bathinda’s Jeeda village on September 10, 2025, have led Punjab...

    More like this

    ‘As the World Turns’ Ended 15 Years Ago: How Did the Iconic Soap Go Out?

    When Guiding Light creator Irna Phillips launched As the World Turns in 1956,...

    Belly Has a New Look! Lola Tung and Jenny Han Weigh in on ‘The Summer I Turned Pretty’ Finale

    In the first episode of the final season of The Summer I Turned...