More
    HomeHomeबलूचिस्तान के बोलान में पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला, एक अधिकारी...

    बलूचिस्तान के बोलान में पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला, एक अधिकारी समेत 6 जवानों की मौत

    Published on

    spot_img


    बलूचिस्तान के बोलान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाकर उस पर हमला किया गया है. इस ब्लास्ट में एक अधिकारी समेत 6 सैनिक मारे गए हैं, जबकि 5 सैनिक घायल हुए हैं. ये हमला उस समय हुआ जब सेना की गाड़ी एक नियमित गश्त पर थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका काफी शक्तिशाली था और इससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

    घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह इलाका पहले भी कई बार उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है.

    बता दें कि 10 दिन पहले ही बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के मारगट इलाके में शुक्रवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा हमला किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए थे. पिछला हमला भी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के जरिए सेना के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. यह धमाका रिमोट-नियंत्रित उपकरण से किया गया था, जिसकी पुष्टि BLA ने खुद की थी.

    BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच द्वारा जारी बयान में कहा था कि हमारे लड़ाकों ने रिमोट-कंट्रोल IED के जरिए दुश्मन के काफिले को निशाना बनाया. धमाके में सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया और उसमें सवार सभी 10 सैनिक मारे गए. मारे गए जवानों में सुबेदार शहज़ाद अमीन, नायब सुबेदार अब्बास, सिपाही खलील, सिपाही जाहिद, सिपाही खुर्रम सलीम समेत अन्य शामिल थे.

    BLA ने चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उसके हमले और तेज़ होंगे. संगठन ने कहा कि हमारी आज़ादी की लड़ाई थमेगी नहीं, और हम दुश्मन को अपनी पूरी ताक़त से निशाना बनाते रहेंगे.



    Source link

    Latest articles

    ‘हम ही छाती पीटकर कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है… लेकिन कोई मानता नहीं’, पहलगाम हमले पर बोले मणिशंकर अय्यर

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा...

    Jackson Wang Talks How He Prepared for His KCON Performance | KCON LA 2025

    Jackson Wang chatted with Brooke Morrison on the red carpet of 2025 KCON...

    More like this