More
    HomeHomeपहलगाम में 'मोदी को बता देना...' का जवाब है पाकिस्तान में भारत...

    पहलगाम में ‘मोदी को बता देना…’ का जवाब है पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन ‘सिंदूर’!

    Published on

    spot_img


    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मार दी थी. इस कायराना हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था और महिलाओं को ये कहकर छोड़ दिया था कि जाओ जाकर पीएम मोदी को बता देना… आतंकियों की इस हिमाकत से पूरे देश में गुस्सा था. लेकिन अब भारत ने इस घटना के 15 दिन के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ के जरिए इस हमले का बदला ले लिया है.

    पहलगाम की बैसरन घाटी का वो भयावह मंजर भला कौन भूल सकता है, जहां एक नवविवाहित महिला अपने पति के शव के पास बैठी बिलख रही थी. उसने रोते हुए कहा था कि आतंकियों ने उसके पति से धर्म पूछकर उसे मार दिया. जब मैंने कहा कि मुझे भी मार दो तो उसने कहा तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ जाकर मोदी को बता दो. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद से पूरे देश में गुस्सा था.

    यह भी पढ़ें: भारत की एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान क्या कह रहा और क्या कर रहा?

    इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था और देश लौट आए थे. इसके बाद पीएम मोदी ने एक बैठक में सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था. लगातार मीटिंगों का दौर जारी था. भारत हर स्थितियों के लिए तैयारी में जुट गया था. पाकिस्तान को भी भारत की तैयारी देखकर डर सताने लगा था. पाकिस्तानी नेता बयान देने लगे थे कि भारत हमला कर सकता है. 

    यह भी पढ़ें: भारत ने PAK में की एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान का दावा- लाहौर की मस्जिद को बनाया गया निशाना

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिल को छूने वाला

    आतंकी हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च हुआ. इसका ‘सिंदूर’ नाम कितना सटीक है, इसे समझिए, कि उस सिंदूर का बदला है जो नई नवेली ब्याहताओं के माथे से पोंछ दिया गया था. ये उसी सिंदूर का बदला है, जिसे आतंक ने उजाड़ दिया था. ये उसी सिंदूर का बदला है, जिसे सुहाग के खून से धोने की कोशिश की गई थी. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले में मारे गए उन 26 लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जो आतंक की कायराना हरकत का शिकार बने थे.  ऑपरेशन सिंदूर उन सभी सिसकियों और बहते हुए आंसुओं को पूछने का जरिया है, जो सिसकियां 15 दिनों से बंद नहीं हुई थीं और जो आंसू बह-बहकर गालों पर सूखी रेखा बना चुके थे.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA से की बात, रूस-सऊदी को भी दी जानकारी

    बता दें कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था और इस दौरान 26 टूरिस्ट की आतंकियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.   



    Source link

    Latest articles

    More like this