More
    HomeHomeUP: कानपुर में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों...

    UP: कानपुर में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के कानपुर के थाना चमन गंज इलाके के गांधी नगर में स्थित पांच मंजिला इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इमारत में एक ही परिवार के पांच लोग, पति पत्नी और तीन बच्चे फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि इमारत में नीचे जूते का कारखाना का भी संचालना किया जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

    दमकल विभाग चला रहा रेस्क्यू अभियान

    दमकल विभाग के कर्मचारी इमारत में रहने वाले लोगों को निकालने और आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझा रहे और स्थानीय लोगों की भीड़ एकजुट हो गई. मौके पर पुलिस भी मौजूद है.

    नीचे कारखाना, ऊपर रहते लोग

    शुरुआती जानकारी के अनुसार, गांधी नगर इलाके में स्थित बिल्डिंग में नीचे तक में जुट का कारखाना चलता ओर ऊपर लोग निवास करते हैं. अचानक शर्ट सर्किट से आग लग गई और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. 

    कानपुर के 40 दुकान कुम्हार मार्केट में लगी आग

    चमन गंज इलाके के अलावा शनिवार रात को किदवई नगर स्थित ’40 दुकान कुम्हार मार्केट’ में भीषण आग लग गई, जिससे एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं. इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला.

    स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने में सहायता भी की. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

    यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.



    Source link

    Latest articles

    Many failures on Air India aircraft: Pilots’ body calls for grounding of all Boeing-787, lists 3 demands

    Many failures on Air India aircraft: Pilots’ body calls for grounding of all...

    Wet Leg: Photos From the Billboard Shoot

    As she sits in a hotel in North Carolina, some 4,000 miles from...

    More like this