More
    HomeHomeRCB vs CSK, IPL 2025: 2 रन से हार के बाद कप्तान...

    RCB vs CSK, IPL 2025: 2 रन से हार के बाद कप्तान धोनी का छलका दर्द, बोले- मैं अपनी गलती…

    Published on

    spot_img


    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन जारी है. पांच बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों फिर से हार झेलनी पड़ी. 3 मई (शनिवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 2 रनों से हराया. 2009 के बाद ऐसा पहला मौका रहा, जब सीएसके को आरसीबी के खिलाफ एक आईपीएल सीजन में दो बार हार झेलनी पड़ी.

    धोनी ने ली हार की जिम्मेदारी

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दो रनों से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का दर्द झलक पड़ा. धोनी ने इस हार की जिम्मेदारी ली. धोनी ने कहा कि उन्हें कुछ बड़े शॉट्स खेलकर दबाव हटाना चाहिए था, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए. इसके लिए वो खुद दोषी हैं.

    एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मैं समझता हूं कि मुझे कुछ और बड़े शॉट खेलकर प्रेशर हटाना चाहिए था. मैं अपनी गलती मानता हूं. डेथ ओवर्स में रोमारियो शेफर्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और इतने रन बना डाले. हमें और यॉर्कर डालने का अभ्यास करना होगा. जब बल्लेबाज क्रीज पर जम जाता है तो यॉर्कर ही काम आते हैं.’

    धोनी ने आगे कहा, ‘अगर यॉर्कर नहीं डाल सकते तो लो फुलटॉस बेस्ट विकल्प है. मथीशा पथिराना के पास रफ्तार है और वह बाउंसर भी डाल सकते हैं. वह यॉर्कर डालने में चूकते हैं तो बल्लेबाज के बड़े शॉट खेलने की संभावना रहती है. हम अब तक बल्लेबाजी में पिछड़ रहे थे, लेकिन इस मैच में बतौर बैटिंग यूनिट हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा.’

    मुकाबले में  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 213 रन बनाए. विराट कोहली और शेफर्ड ने तूफानी फिफ्टी जड़ी थी. शेफर्ड ने महज 14 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
    इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा.

    चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, मथीशा पथिराना.
    इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे.



    Source link

    Latest articles

    Jamie Lee Curtis breaks down over Charlie Kirk’s death

    Jamie Lee Curtis broke down over Charlie Kirk’s death, despite not agreeing with...

    Last 7 sponsors for Indian cricket team

    Last sponsors for Indian cricket team Source link

    ‘The View’: Whoopi Goldberg Delivers Stern Message to Trump AG About Free Speech

    On Tuesday’s (September 16) live new edition of The View, Whoopi Goldberg got...

    More like this

    Jamie Lee Curtis breaks down over Charlie Kirk’s death

    Jamie Lee Curtis broke down over Charlie Kirk’s death, despite not agreeing with...

    Last 7 sponsors for Indian cricket team

    Last sponsors for Indian cricket team Source link