More
    HomeHomeRaid 2 Box Office Day 3 Collection: अजय देवगन की 'रेड 2'...

    Raid 2 Box Office Day 3 Collection: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने दिखाया दम, कमाए इतने करोड़

    Published on

    spot_img


    सुपरस्टार अजय देवगन अपनी हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल लेकर थिएटर्स में आ चुके हैं. उनका किरदार अमय पटनायक पिछली बार की तरह इस बार भी फिल्म में एक बड़ी रेड मार रहा है. ऐसा लग रहा है कि अजय रियल लाइफ में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले हैं, क्योंकि उनकी फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

    अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी

    अजय और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ को देखने के लिए फैंस थिएटर्स में पहुंच रहे हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. अजय देवगन ने इस साल बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डिलीवर की थी. ‘रेड 2’ ने अपने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये कमाए थी. मगर दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने मिली थी. फिल्म ने शुक्रवार को 12 करोड़ कमाए.अब इसके तीसरे दिन यानी शनिवार के कलेक्शन्स भी सामने आ चुके हैं, जो देखने में दूसरे दिन के मुकाबले काफी बेहतर नजर आ रहे हैं.

    अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ने शनिवार के दिन बहुत अच्छी कमाई की है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने तीसरे दिन 18 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जो दूसरे दिन के मुकाबले 40% ज्यादा है. शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद, फिल्म का टोटल कलेक्शन 49.25 करोड़ हो गया है. अजय की फिल्म तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से चूक गई. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.

    पहली ‘रेड’ के मुकाबले बेहतर परफॉर्म कर रही ‘रेड 2’

    अजय देवगन की ‘रेड 2’ फिल्म का कलेक्शन उनकी पहली फिल्म के मुकाबले बेहतर है. जहां ‘रेड’ ने अपने पहले वीकेंड 41.01 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीं ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में करीब 49.25 करोड़ की कमाई कर डाली है. फिल्म के पास अपने पहले वीकेंड को पूरा करने के लिए अभी रविवार का दिन भी बाकी है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो उम्मीद है कि ‘रेड 2’ पहला वीकेंड खत्म होते-होते 60 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है.



    Source link

    Latest articles

    Top 5 batters to hit most 4s in Test cricket

    Top batters to hit most s in Test cricket Source...

    India took down five Pak F-16s, JF-17s during Op Sindoor: Air Fore chief’s big revelation

    India took down five Pak F-16s, JF-17s during Op Sindoor: Air Fore chief's...

    More like this