More
    HomeHomeतंदूरी रोटी बनी मौत की वजह! अमेठी में शादी समारोह में भिड़े...

    तंदूरी रोटी बनी मौत की वजह! अमेठी में शादी समारोह में भिड़े दो युवक, दोनों की गई जान

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी को पहले लेने के विवाद में दो युवकों की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह सनसनीखेज घटना जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में हुई, जहां एक आम सी बात ने हिंसक रूप ले लिया और परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.

    दरअसल, घटना शनिवार शाम की है जब बलभद्रपुर गांव निवासी रामजियावन वर्मा की बेटी की शादी थी. बारात शांतिपूर्ण ढंग से आई और रस्में निभाई जा रही थीं. लेकिन जैसे ही खाने का वक्त आया और तंदूरी रोटी परोसी जाने लगी. इस दौरान 18 वर्षीय रवि कुमार उर्फ कल्लू और 17 वर्षीय आशीष कुमार के बीच पहले रोटी लेने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. मामूली विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों युवक लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े.

    यह भी पढ़ें: अमेठी: प्रेमी संग कमरे में थी दो बच्चों की मां, पति ने रंगेहाथ पकड़ा और बुला ली पुलिस, फिर हुआ ये फैसला

    हिंसक झगड़े में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रवि को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था. मगर, रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. इस दुहाई देने वाले हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. शादी का घर पल भर में शोक स्थल बन गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

    मामले में पुलिस ने कही ये बात

    गौरीगंज सर्किल के सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि शादी की बारात चढ़ने के दौरान दो युवकों में मारपीट हो गई थी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    ASCAP Settles Lawsuit With Thousands of Radio Stations Over Music Licensing Rates

    ASCAP and the Radio Music License Committee (RMLC) have reached a settlement to...