More
    HomeHomePanchayat Season 4 Teaser: प्रधानजी से चुनाव में सीधी टक्कर लेगा बनराकस,...

    Panchayat Season 4 Teaser: प्रधानजी से चुनाव में सीधी टक्कर लेगा बनराकस, विधायक नचाएगा नाच, इस दिन आएगा ‘पंचायत 4’

    Published on

    spot_img


    अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ‘पंचायत’ का सीजन 4 आने वाला है. शो के पिछले सीजन के बाद ही मेकर्स ने वादा किया था कि वो जल्द सीजन 4 लेकर आएंगे. अब इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. फुलेरा गांव में आतंक फैला रहे हैं और विधायक से अच्छी दोस्ती बना चुके भूषण उर्फ बनराकस ने अब प्रधानजी से सीधी टक्कर लेने का मन बना लिया है. इसीलिए वो प्रधानजी के सामने चुनाव में खड़ा हो गया है. अब दोनों के बीच बड़ा घमासान होने वाला है, जिसे देखने का न्योता दर्शकों को टीजर के जरिए मेकर्स ने भेजा है.

    प्रधानजी-बनराकस में होगा घमासान

    टीजर में कहा जाता है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक है. इसका छोटा-सा हिस्सा है फुलेरा गांव, जिसमें होने वाला है चुनावी घमासान. चुनाव जीतने के लिए प्रधानजी और उनके साथी साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल करने वाले हैं. तो वहीं बनराकस और उसके साथियों ने विधायक को ही अपनी अंटी में फंसाया हुआ है. एक तरफ प्रधानजी और मंजु देवी गांवभर में लौकी बांट रहे हैं तो वहीं बनराकस और क्रांति देवी दोनों को इलेक्शन में मिलने के लिए बोल चुके हैं. अब देखते हैं कि आखिर क्या होता है.

    1 मिनट के इस टीजर में आपको चुनाव के साथ-साथ कुछ साइड स्टोरीज की झलक भी मिलती है. सचिव जी और रिंकी का प्यार परवान चढ़ रहा है. ऐसे में दोनों को रोमांस करते, एक दूसरे से नजरें मिलाते और चुराते देखा जाने वाला है. पिछले सीजन में विधायक ने सचिव जी और प्रधानजी को खूब नाकों चने चबवाए थे. टीजर में उसे बनराकस और बिनोद के साथ देखकर साफ है कि वो अभी भी सचिव जी को नहीं बख्शने वाला है. इस बार डीएम मैडम और सांसद जी भी कुछ कुछ करेंगे.

    शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर, चंदन रॉय, फैसल शेख, अशोक पंडित समेत सांविका, पंकज झा और स्वानंद किरकिरे नजर आने वाले हैं. ‘पंचायत’ सीजन 4 के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. ये शो 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.



    Source link

    Latest articles

    More like this