More
    HomeHomeIPL में अपने प्रदर्शन से आग उगल रहा ये तेज गेंदबाज, दिग्गज...

    IPL में अपने प्रदर्शन से आग उगल रहा ये तेज गेंदबाज, दिग्गज ने टेस्ट टीम में शामिल करने की उठाई मांग

    Published on

    spot_img


    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. उनके इस शानदार फॉर्म से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन्हें आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की सिफारिश की है.

    ऐसा रहा है प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन

    प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीज़न में अब तक 10 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं, जिससे वह वर्तमान में पर्पल कैप की दौड़ में जोश हेज़लवुड के साथ शीर्ष पर हैं. उनकी सटीक लाइन और लेंथ, विविधताओं का कुशल उपयोग और महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें गुजरात टाइटंस के लिए एक भरोसेमंद गेंदबाज़ बना दिया है. 

    हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज़ों को आउट कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

    यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटन्स से हारकर भी IPL प्लेऑफ की रेस में कायम है सनराइजर्स हैदराबाद… जानें पूरा समीकरण

    क्या बोले आकाश चोपड़ा

    अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाज़ी में वह सभी गुण हैं जो एक तेज़ गेंदबाज़ में होने चाहिए. उनकी गति, उछाल और सटीकता उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए उपयुक्त बनाती है. मुझे लगता है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए. अगर वह इसी फॉर्म में रहते हैं, तो उन्हें इंग्लैंड की फ्लाइट में होना चाहिए.’

    दरअसल, इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती हैं, जहां स्विंग और सीम मूवमेंट का भरपूर लाभ उठाया जा सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाज़ी शैली, विशेषकर उनकी ऊंची रिलीज़ पॉइंट और अतिरिक्त उछाल, उन्हें इन परिस्थितियों में और भी प्रभावी बना सकती है. उनकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए, इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मौका देना भारतीय टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है.



    Source link

    Latest articles

    More like this