More
    HomeHome'उन पर किसी को शक नहीं होगा...', विमान में 5 लश्कर आतंकी...

    ‘उन पर किसी को शक नहीं होगा…’, विमान में 5 लश्कर आतंकी होने का दावा, भारत से श्रीलंका पहुंची फ्लाइट की कोलंबो में चेकिंग

    Published on

    spot_img


    चेन्नई से उड़ान भरने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट की कोलंबो के बांदरणायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गई. फ्लाइट में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के पांच संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी का दावा किया गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

    मेल से मिली थी धमकी

    चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में पांच लश्कर आतंकवादी सवार हैं. यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब देश में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा सतर्कता पहले से ही बढ़ी हुई है.

    यह ईमेल सुबह 11:05 बजे मुख्य सुरक्षा अधिकारी को मिला, जिसमें लिखा था, ‘UL 122 (9:55am) फ्लाइट में पांच साउथ इंडियन लश्कर के ऑपरेटिव हैं. उनका प्रोफाइल एकदम साफ है, वो अच्छी तरह ट्रेंड हैं और उन पर किसी को कोई शक नहीं होगा.’

    लैंडिंग के बाद फ्लाइट को किया गया स्कैन

    हालांकि जब तक यह ईमेल रिसीव हुआ, फ्लाइट पहले ही रवाना हो चुकी थी. इसके बाद चेन्नई से मिली जानकारी को कोलंबो एयरपोर्ट को भेजा गया, जहां पहुंचने पर फ्लाइट की पूरी सुरक्षा जांच की गई और यात्रियों को उतारकर स्कैन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं पाई गई और बाद में यह धमकी फर्जी साबित हुई.

    श्रीलंकन एयरलाइंस ने जारी किया बयान

    श्रीलंकन एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फ्लाइट की पूरी जांच की गई और बाद में इसे आगे संचालन के लिए क्लियर कर दिया गया. बयान में कहा गया, ‘यह तलाशी चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से भारत में वॉन्टेड एक संदिग्ध के बारे में अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की गई.’



    Source link

    Latest articles

    More like this