More
    HomeHomeशीशे से बना दिया सोना... एक प्रयोग के दौरान वैज्ञानिकों ने किया...

    शीशे से बना दिया सोना… एक प्रयोग के दौरान वैज्ञानिकों ने किया कमाल, कीमियागरों का सपना हुआ सच

    Published on

    spot_img


    मध्यकाल में कुछ लोग रसायन विज्ञान, ज्योतिष और अन्य रहस्यमयी प्रयोग करते रहते थे. इन्हें कीमियागर कहा जाता था. ये कीमियागर शीशे से सोना बनाने की भी कोशिश में लगे हुए थे. उनका मानना था कि शीशे से सोना बनाया जा सकता है.

    कीमियागरों का मानना ​​था कि शीशे और सोने का समान घनत्व इस बात का संकेत था कि शीशा बीमार है और इसे मूल्यवान सोने में बदलकर ठीक किया जा सकता है. गलत होने के बावजूद, प्राचीन कीमियागरों की मान्यताओं में सच्चाई का एक अंश था. आवर्त सारणी पर दोनों धातुएं एक दूसरे के बहुत करीब हैं , सोने में 79 प्रोटॉन हैं, जो शीशे से सिर्फ तीन कम है.

    पुराने जमाने से शीशे को सोने में बदलने की होती रही है कोशिश
    बेस मेटल लेड को कीमती धातु सोने में बदलना मध्ययुगीन कीमियागरों का सपना था. इस लंबे समय से चली आ रही खोज को जिसे क्राइसोपोइया के नाम से जाना जाता है. अब यह सपना सच हो चुका है.  एक उल्लेखनीय वैज्ञानिक उपलब्धि में, यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन के भौतिकविदों, जिन्हें CERN ( European Council for Nuclear Research) के लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (LHC) के रूप में जाना जाता है, ने शीशे को सोने में सफलतापूर्वक बदल दिया है. हालांकि, यह क्षणिक था.

    लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर में ये हो सका संभव
    शीशे के नाभिकों की उच्च-ऊर्जा टक्करों के दौरान, शोधकर्ताओं ने सोने के नाभिकों के निर्माण को देखा, जो आधुनिक भौतिकी के माध्यम से एक पुरानी रसायन विज्ञान की उम्मीद पूरी पर खरी उतरी.  एलिस परियोजना के हिस्से के रूप में किए गए ये प्रयोग बिग बैंग के तुरंत बाद मौजूद मौलिक बलों और स्थितियों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करते हैं.

    सोना और शीशा का एक समान होता है घनत्व
     फिजिकल रिव्यू जर्नल्स में प्रकाशित एक पेपर में , एलिस (ए लार्ज आयन कोलाइडर एक्सपेरीमेंट) सहयोग ने उन मापों की रिपोर्ट दी है जो सर्न के लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (एलएचसी) में शीशे के सोने में रूपांतरण को मापते हैं. सर्न द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार , लेड सोने के समान घनत्व का होता है, जिसे लंबे समय से इसके सुंदर रंग और दुर्लभता के लिए जाना जाता रहा है. यह बहुत बाद में स्पष्ट हुआ कि लेड और सोना अलग-अलग रासायनिक तत्व हैं और रासायनिक विधियां एक को दूसरे में बदलने में शक्तिहीन हैं.

    शीशे के नाभकीय टकराव से छोटी मात्रा में बन पाया सोना
    जिनेवा के पास सर्न में लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (एलएचसी) के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि 2015 और 2018 के बीच दूसरे रन के दौरान लगभग 86 बिलियन सोने के नाभिक बनाए गए थे – ये सभी प्रकाश की गति के 99.999993% पर शीशा परमाणुओं के एक साथ टकराने से बने थे. परिणाम में सोने की एक छोटी मात्रा बनी जो कि एक ग्राम के मात्र 29 ट्रिलियनवें हिस्से के बराबर थी, जो बीम पाइप से टकराई और एक सेकंड के अंदर टुकड़े-टुकड़े हो गई. 

    LHC में शीशे के नाभिकों के बीच कराया गया था टकराव
    20वीं सदी में परमाणु भौतिकी के उदय के साथ, यह पता चला कि भारी तत्व या तो प्राकृतिक रूप से रेडियोधर्मी क्षय द्वारा या प्रयोगशाला में न्यूट्रॉन या प्रोटॉन की बमबारी के तहत दूसरों में बदल सकते हैं. हालांकि इस तरह से पहले भी कृत्रिम रूप से सोना बनाया जा चुका है, लेकिन अब ALICE (ए लार्ज आयन कोलाइडर एक्सपेरीमेंट) सहयोग ने LHC में शीशे के नाभिकों के बीच निकट टकराव से जुड़े एक नए सिस्टम द्वारा शीशे के सोने में रूपांतरण को मापा गया है.

    इस प्रक्रिया को नियंत्रित करने में एलएचसी सक्षम
    एलिस के प्रवक्ता मार्को वान लीउवेन ने एक बयान में कहा कि यह देखना प्रभावशाली है कि हमारे डिटेक्टर हजारों कणों का उत्पादन करने वाले आमने-सामने के टकरावों को संभाल सकते हैं, साथ ही वे उन टकरावों के प्रति भी संवेदनशील हैं जहां एक समय में केवल कुछ कण उत्पन्न होते हैं, जिससे दुर्लभ विद्युत चुम्बकीय ‘परमाणु रूपांतरण’ प्रक्रियाओं का अध्ययन संभव हो पाता है. 



    Source link

    Latest articles

    Samsung Galaxy S25 Edge launched: Full specs, features and other details

    Samsung has expanded its Galaxy S25 lineup with the launch of the Galaxy...

    Cannes You Return? U.S. Border Policy Prompts Worry in Hollywood as Summer Fest Season Starts

    In early May, Cannes acts as the kickoff for the summer movie season....

    अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 12 की मौत, 5 की हालत गंभीर

    पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो...

    More like this

    Samsung Galaxy S25 Edge launched: Full specs, features and other details

    Samsung has expanded its Galaxy S25 lineup with the launch of the Galaxy...

    Cannes You Return? U.S. Border Policy Prompts Worry in Hollywood as Summer Fest Season Starts

    In early May, Cannes acts as the kickoff for the summer movie season....

    अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 12 की मौत, 5 की हालत गंभीर

    पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो...