More
    HomeHomeअमेरिकी टैरिफ का ट्रबल डबल, जानें 50% टैक्स का किन कारोबारों पर...

    अमेरिकी टैरिफ का ट्रबल डबल, जानें 50% टैक्स का किन कारोबारों पर कितना होगा असर

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत को एक के बाद एक झटके दे रहे हैं. पहले उन्होंने भारतीय निर्यात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया था और साथ ही रूस से तेल और हथियार की खरीद जारी रखने पर एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी दी थी, तो बुधवार को उन्होंने एक बार फिर टैरिफ बम (Tariff Bomb) फोड़ते हुए इसे डबल कर दिया है. यानी अब भारत पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. टैरिफ लागू होने से देश के कई बिजनेस सेक्टर्स प्रभावित होंगे. आइए समझते हैं कहां-कहां पड़ेगी 50% Tariff की मार… 

    24 घंटे में एक्स्ट्रा टैरिफ की दी थी धमकी
    बता दें कि Trump ने मंगलवार को ही भारत पर 24 घंटे के भीतर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और बुधवार को इस दिशा में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर 25% के बजाय भारत पर टैरिफ 50% करने का ऐलान कर दिया. इस कदम के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी तेल (Russian Oil) की लगातार को वजह बताया है. उन्होंने 9-धाराओं वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें टैरिफ, शुल्कों का दायरा बढ़ाने समेत अन्य मुद्दों का जिक्र किया गया है. अब भारत भी ब्राजील वाली लिस्ट में शामिल हो गया है, जिस पर 50% टैरिफ लागू है. 

    कपड़े-जूते के कारोबार पर बड़ा असर 
    Trump 50% Tariff का असर देश के कपड़े और जूतों के कारोबार पर देखने को मिलेगा, क्योंकि टेक्‍सटाइल का बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट किया जाता है और अमेरिका में भारतीय कपड़ा और फुटवियर का सबसे बड़ा आयातक देश है. 25 की जगह 50 फीसदी का टैरिफ लागू होने से अमेरिकी बाजार में ये प्रोडक्ट्स और भी ज्‍यादा महंगे हो जाएंगे और इससे डिमांड घटने के साथ ही भारत का शिपमेंट से लेकर कारोबार तक प्रभातिव हो सकता है.अमेरिका अपने आयात का लगभग 14 फीसदी कपड़ा भारत से लेता है और US से ये 5.9 अरब डॉलर का कारोबार है. 

    डायमंड-ज्वेलरी सेक्टर पर तगड़ी मार 
    डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम का दूसरा बड़ा शिकार भारक का ज्वेलरी और डायमंड बिजनेस हो सकता है. दरअसल, भारत दुनिया के सबसे बड़े डायमंड एक्‍सपोर्टर में से एक है और कुल Diamond Export का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका में जाता है. टैरिफ डबल होने से ज्‍वेलरी और डायमंड की कीमतें में तगड़ा इजाफा होगा और इसकी डिमांड बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

    इसके पीछे वजह है कि US के खरीदार दाम बढ़ने की सूरत में Jewellery-Diamond के लिए दूसरे विकल्प तलाशेगा जहां टैरिफ कम होगा. बता दें कि अमेरिका में आयात होने वाले कुल डायमंड में 44.5 फीसदी की हिस्सेदारी भारत की है और इसकी वैल्यू करीब 6.7 अरब डॉलर है. बात अगर ज्वेलरी की करें, तो इसके कुल अमेरिकी आयात में Indian Jewellery की 15.6 फीसदी हिस्सेदारी है और ये 3.5 अरब डॉलर का कारोबार है. 

    ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स पर प्रभाव 
    ऑटो सेक्‍टर भी Trump के Tariff Bomb की जद में आकर बहुत प्रभावित हो सकता है. दरअसल, भारत की ओर से अमेरिका को बड़ी मात्रा में ऑटो पार्ट्स एक्‍सपोर्ट किए जाते रहे हैं और पहले से ही स्‍टील और एल्‍यूमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ है, अब ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ से भारतीय डिमांड बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

    इन सेक्टर के लिए भी चिंता का विषय 
    टेक्सटाइल और डायमंड एंड ज्वेलरी सेक्टर के अलावा ट्रंप के इस कदम का बड़ा असर अन्य सेक्टर्स में भी देखने को मिलेगा. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स का 7.5 अरब डॉलर का कारोबार प्रभावित होगा, जिसके कुल अमेरिकी आयात में भारत की हिस्सेदारी 6.5% है. इसके अलावा फार्मा मशीन इंडस्ट्रीज, जो अमेरिकी बाजार में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी रखती है, उसके कारोबार पर भी बड़ा असर दिखने वाला है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Top Indian stars in Indian Continental Tour

    Top Indian stars in Indian Continental Tour Source link

    Golshifteh Farahani on Leaving Iran, Hijabs, Music, and Working With Leonardo DiCaprio

    Iranian actress Golshifteh Farahani discussed having to leave Iran, her love for music,...

    More like this

    Top Indian stars in Indian Continental Tour

    Top Indian stars in Indian Continental Tour Source link

    Golshifteh Farahani on Leaving Iran, Hijabs, Music, and Working With Leonardo DiCaprio

    Iranian actress Golshifteh Farahani discussed having to leave Iran, her love for music,...