More
    HomeHome6 अगस्त 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मकर राशि वालों...

    6 अगस्त 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मकर राशि वालों को प्राप्त होगी खुशखबरी, जानें अन्य राशियों का हाल

    Published on

    spot_img


    मेष – भाग्य से महत्वपूर्ण लक्ष्य साधेंगे. पैतृक विषयों में प्रभावी रहेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. उच्च शैक्षिक गतिविधियां बढ़ेंगी. लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. लंबित योजनाएं संवरेंगी. व्यापार में तेजी बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. सभी मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. करियर कारोबार में अनुकूलता रहेगी. आत्मविश्वास को बल मिलेगा. विविध प्रयासों में तेजी लाएंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पण बना रहेगा. नियम निरंतरता बनाए रखेंगे. पुण्यार्जन बढ़ेगा. संकोच छोड़ेंगे.

    शुभ अंक : 5 6 9

    शुभ रंग : अंजीर समान

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेश जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. दान एवं सहयोग बढ़ाएं.
    ———-

    वृष – महत्वपूर्ण कार्यों में विवेक विनम्रता और धैर्य से आगे बढ़ें. बड़ों से सीख सलाह बनाए रखें. समता सामंजस्यता एवं सात्विकता पर जोर दें. अपरिचितों से दूरी रखेंगे. भावुकता पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. बड़ों के सानिध्य पर जोर देंगे. परिजनों से सीख सलाह रखेंगे. अप्रत्याशित लाभ संभव है. आपसी समझ बूझ से कार्य करें. बहस विवाद से बचेंगे. करीबियों का सहयोग मिलेगा. कामकाज में सावधानी बनाए रहेंगे. लापरवाही व अनदेखी से बचें. संकोच का भाव बना रहेगा.

    शुभ अंक : 5 6 8

    शुभ रंग : सिल्वर

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. पीड़ित की मदद करें.
    ———-

    मिथुन – टीम के साथ सामंजस्य बिडाकर कार्य करने की कोषिष बढ़़ाएंगे. सफलता का प्रतिशत ऊंचा बना रहेगा. औद्योगिक प्रयासों सकारात्मकता बढ़ेगी. व्यापार पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी बढ़ाएंगे. साझा मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे. संबंधों को भुनाएंगे. लक्ष्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. करियर व्यापार में जुड़ाव बनाए रखेंगे. मित्र संबंधो में घनिष्ठता बढ़ेगी. आवश्यक कार्यों पर जोर देंगे. साझा कार्यों और अनुबंधों में सक्रियता दिखाएंगे. दाम्पत्य में शुभता रहेगी.

    शुभ अंक : 5 6 और 8

    शुभ रंग : हल्का हरा

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें.  सहकारिता पर जोर दें.

    कर्क – अपरिचित लोगों पर भरोसा करने से बचें. नौकरी में अपेक्षा से अच्छे बने रहेंगे. सेवाक्षेत्र के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. सूझबूझ और सजगता से कार्य करें. आवश्यक कार्यों में तेजी दिखाएं. विपक्षियों की सक्रियता बनी रह सकती है. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक व्यवहार रखें. सबसे बनाकर चलें. सेवा कार्यों में गति बनी रहेगी. कामकाज में लोभ प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे. श्रमशीलता व सावधानी बनाए रखें. भ्रम व बहकावे में न आएं. कार्य व्यापार पूर्ववत् रहेगा.

    शुभ अंक : 2 5 और 8

    शुभ रंग : एक्वा ब्लू

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें.  हरी वस्तुओं का दान बढ़ाएं. लोभ में न आएं.
    —-

    सिंह – सहयोगियों की मदद बढ़ाएं. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. महत्वपूर्ण जानकारी जुटाएंगे. अनुभवियों की सीख सलाह मानेंगे. पेशेवर मामले गति लेंगे. नौकरीपेशा बेहतर बने रहेंगे. प्रतिभा और लगन से कार्य करेंगे. परिवार से करीबी बढ़ेगी. मन के रिश्ते मजबूत होंगे. बड़ों के प्रति आज्ञाकारिता रखेंगे. उत्साह मनोबल से कार्यगति तेज होगी. सभी प्रभावित होंगे. व्यक्तिगत विषयों में अच्छा करेंगे. अनुशासन व आज्ञापालन बनाए रखेंगे. बड़ों की सुनेंगे. कामकाज बेहतर रहेगा. जिम्मेदारी उठाएंगे.

    शुभ अंक : 1 5 9

    शुभ रंग : पिस्ता कलर

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें.  सक्रियता और अनुशासन बढ़ाएं. बड़ा सोचें.
    —-

    कन्या – लोगों को जल्दबाजी में प्रतिक्रिया न दें. मेल मुलाकात में सहजता बनाए रहें. निजी क्षेत्रों में सजगता बनाए रहेंगे. भौतिक वस्तुओं पर फोकस रहेगा. रहन सहन प्रभावी रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में भावुकता न दिखाएं. कामकाजी प्रयास बनेंगे. रिश्तों पर जोर रखेंगे. तर्क विवाद से दूर रहेंगे. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. तार्किक संतुलन बनाए रखें. व्यवहार में सहजता लाएं. उमंग उत्साह बना रहेगा. पेशेवर अच्छा करेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. प्रबंधन संवार पाएागा.

    शुभ अंक : 5 6 8 9

    शुभ रंग : गहरा हरा

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. हरी वस्तुएं दान करें. सामंजस्यता रखें.

    तुला – सामाजिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी. महत्वपूण्ज्ञ्र चर्चा एवं संवाद में आगे रहेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. कार्यगत शीघ्रता दिखाएंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. संबंधों में सहज रहेंगे. सामाजिक कार्यों में सफलता पाएंगे. बंधुत्व को बल मिलेगा. करियर कारोबार में सक्रियता बनाए रहेंगे. तर्क बहस से बचेंगे. सार्थक संवाद को महत्व देंगे. सहकारिता पर जोर रखेंगे. वाणिज्यिक मामलों को गति देंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. बड़प्पन से काम लें. निसंकोच आगे बढ़ेंगे.

    शुभ अंक : 5 6 8

    शुभ रंग : आसमानी

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेश जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. जनकार्यो से जुडें.

    वृश्चिक – बड़ों की सीख सलाह और समर्थन से उत्साहित रहेंगे. लाभ प्रतिषत बेहतर बनाए रखेंगे. कुल परिवार के कार्यों में सवेदनशील रहेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. घर में हर्ष आनंद बढ़ेगा. रिश्तों में मजबूती आएगी. कम दूरी की यात्रा संभव है. बड़प्पन बढ़ाएंगे. नकारात्मक लोगों से दूरी रखेंगे. अधिकारियों से सानिध्य बना रहेगा. रक्त संबंधियों से संपर्क बेहतर होगा. विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे परिणाम पाएंगे. चहुंओर उत्सव सा वातावरण रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. बड़ी सोच बनाए रखेंगे.

    शुभ अंक : 5 6 8 9  

    शुभ रंग : अखरोट समान

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेश जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. साज सज्जा बढ़ाएं.

    धनु – रचनात्मक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. चहुंओर शुभता का संचार रहेगा. नवीन गतिविधियों में सक्रियता बढ़ाने में रुचि रहेगी. नवकार्यों पर ध्यान देंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. साहस पराक्रम से सभी को प्रभावित करेंगे. महत्वपूर्ण कार्य सधेंगे. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. वाणी व्यवहार आकर्षक रहेगा. उल्लेखनीय तेजी से सुधार पाएगा. स्वजनों का सानिध्य बढ़ाएं. प्रबंधन प्रशासन संवरेगा. इच्छित परिणाम पाएंगे.

    शुभ अंक : 3 6 8 9

    शुभ रंग : ऐप्पल ग्रीन

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें.  वचन पालन रखें. बड़ा सोचें.
    ———–

    मकर – बड़ों का सम्मान रखें. बचत पर जोर बढ़ाएं. कार्यविस्तार की योजनाएं गति लेंगी. लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखेंगे. जरूरी सूचना मिल सकती है. प्रबंधकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. सभी का सम्मान बनाए रखेंगे. स्मार्ट वर्क बढ़ाएंगे. कामकाज सामान्य रहेगा. उधार से बचेंगे. रिश्तों में सुधार बना रहेगा. निवेश पर ध्यान देंगे. योजनागत खर्च बढ़ेगा. बाहर के मामलों में सक्रियता आएगी. व्यवस्था का सम्मान करेंगे. सहजता सजगता बढ़ाएंगे.

    शुभ अंक : 3 6 8 9

    शुभ रंग : गेहुंआ

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेश जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. योग प्राणायाम करें. दान दें.
    ——-

    कुंभ – व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावशाली रहेंगी. महत्व के कार्यों में लक्ष्य समय पर पूरे करेंगे. आर्थिक प्रदर्शन उम्दा बनाए रखेंगे. परिजनों का साथ और सहयोग मिलेगा. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक वक्त बिताएंगे. आय में वृद्धि बनी रहेगी. तेजी रखेंगे. सूझबूझ से लक्ष्यों को साधेंगे. पेशेवर प्रयास बनेंगे. लाभ प्रभाव में वृद्धि होगी. तर्क संवाद को महत्व देंगे. वाणिज्यिक अवसरों को भुनाएंगे. मित्रता को बल मिलेगा.

    शुभ अंक : 5 6 8

    शुभ रंग : समुद्री

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेष जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. हरी वस्तुओं का दान एवं प्रयोग बढ़ाएं. प्रयास बढ़ाएं.
    ———

    मीन – पद लाभ अपेक्षा से अच्छा बना रहेगा. लेनदेन में बेहतर रहेंगे. तेजी से आगे बढ़ेंगे. करियर व्यापार अनुकूलन रहेगा. सफलता प्रतिशत ऊंचा बना रहेगा. प्रतिष्ठा और शासन प्रशासन से जुड़े मामले संवरेंगे. भेंटवार्ता में प्रभावी बने रहेंगे. कार्य व्यापार में तेजी से रखेंगे. प्रबंधन के प्रयास अपेक्षा से अच्छे बनेंगे. अधिकारियों के समर्थन से सभी कार्यों में लाभ होगा. स्पर्धा पर जोर देंगे. सभी का भरोसा जीतेंगे. कार्यगति तेज बनाए रखेंगे. वरिष्ठों से सलाह रखेंगे. भावनात्मक मजबूत रहेंगे.

    शुभ अंक : 3 6 8 9

    शुभ रंग : लेमन

    आज का उपाय : भगवान विनायक श्रीगणेश जी की पूजा वंदना करें. ओम् गं गणपतये नमः एवं बुं बुधाय नमः का जाप करें. स्पष्टता बढ़ाएं. विनम्र बनें.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    8 साल किया डेट, फिर टूटा था कपल का रिश्ता, अब सालों बाद बिग बॉस 19 में दिखेंगे साथ?

    इसमें कहा गया था कि दोनों एक्टर्स इस ऑफर को हां कह सकते...

    Jenna Bush Hager Hints at When She Might Leave ‘Today’

    Jenna Bush Hager has a dream for the next “chapter” of her life. On...

    Why Bailey Zimmerman ‘Pulled the Plug’ on His First Attempt at Making His New Album

    A year ago, it seemed like Bailey Zimmerman had the batch of songs...

    सड़कें बह गईं, अपनों का इंतजार कर रहे डरे-सहमे लोग… कुदरत के कहर से जूझते धराली से ग्राउंड रिपोर्ट

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की धराली गांव में मंगलवार को कुदरत का कहर...

    More like this

    8 साल किया डेट, फिर टूटा था कपल का रिश्ता, अब सालों बाद बिग बॉस 19 में दिखेंगे साथ?

    इसमें कहा गया था कि दोनों एक्टर्स इस ऑफर को हां कह सकते...

    Jenna Bush Hager Hints at When She Might Leave ‘Today’

    Jenna Bush Hager has a dream for the next “chapter” of her life. On...

    Why Bailey Zimmerman ‘Pulled the Plug’ on His First Attempt at Making His New Album

    A year ago, it seemed like Bailey Zimmerman had the batch of songs...