More
    HomeHome'जब नाश मनुज पर छाता...' रामधारी सिंह 'दिनकर' की कविता के साथ...

    ‘जब नाश मनुज पर छाता…’ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता के साथ आर्मी ने शेयर किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नया वीडियो

    Published on

    spot_img


    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में बसे आतंकी ठिकानों को ठिकाने लगाने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. सोमवार को इंडियन आर्मी के तीनों सेना प्रमुख ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत पाकिस्तान के बीच बनी मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए प्रेस ब्रीफिंग करने जब आए तो इससे पहले एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में ये दिखाया गया कि कैसे सेना ने पाकिस्तान के हमलों का न सिर्फ करारा जवाब दिया, साथ ही पड़ोसी मुल्क के कई नापाक इरादों को ध्वस्त भी कर दिया. 

    कविवर ‘दिनकर’ की कविता से वीडियो में भरा जोश
    इस वीडियो की जो सबसे खास बात थी, वह रही इसमें प्रयोग की गई, कविवर रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध कविता की पंक्ति,  ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’ इस कविता के साथ इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो बहुत प्रभावी और मारक लग रहा था. यह कविता वीर और रौद्र रस में लिखी गई है और दिनकर की खंडकाव्य कृति ‘रश्मिरथी’ में तब सामने आती है, जब श्रीकृष्ण शांति दूत बनकर हस्तिनापुर पहुंचे होते हैं और यह समझाने का प्रयास कर रहे होते हैं कि ‘युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है और शांति सर्वोपरि है.’ 

    कृष्ण पांडवों के लिए दुर्योधन से सिर्फ पांच गांव ही मांगते हैं और कहते हैं कि इसके अलावा अपनी तमाम धरती वह खुद रख ले. 

    दिनकर यहां कहते हैं, 
    ‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
    पर इसमें भी यदि बाधा हो
    तो दे दो केवल पांच ग्राम
    रखो अपनी धरती तमाम’

    हम वहीं खुशी से खाएंगे, 
    परिजन पर असि न उठाएंगे,
    दुर्योधन वह भी दे न सका
    आशीष समाज की ले न सका

    उल्टे हरि को बांधने चला
    जो था असाध्य साधने चला
    जब नाश मनुज पर छाता है,
    पहले विवेक मर जाता है. ‘

    सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जो वीडियो प्रसारित किया गया, वह रोंगटे खड़े करने वाला रहा है. प्रेस ब्रीफिंग के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स में समझने की जरूरत है. पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था. हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी और कार्रवाई की गई.” एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है, इसलिए हमने पहले आतंकवादियों के ठिकानों पर ही हमला किया था. लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा. इसलिए पाकिस्तान ने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली इसलिए उनको जवाब देना जरूरी था.”

    बता दें कि इससे पहले भी रविवार को तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तान को किए गए नुकसान की जानकारी दी थी. इस ब्रीफिंग की खास बात इसकी शुरुआत रही, जिसमें ‘शिव तांडव’ की धुन बैकग्राउंड में बज रही थी.



    Source link

    Latest articles

    Tesla drives into India: Mumbai to get first experience centre on July 15

    Tesla will open its first experience centre in India on July 15 at...

    EXCLUSIVE: ‘Puig, Home of Creativity’ Book Celebrates the Company’s 110-Plus Years 

    PARIS – Puig is celebrating its more than 110 years of existence with a...

    ‘Rough sea conditions’: Indian Coast Guard rescues two US citizens; vessel stranded near Nicobar Islands | India News – Times of India

    Indian coast guard (ICG) rescues two US citizens (Image credits: X @IndiaCoastGuard)...

    More like this

    Tesla drives into India: Mumbai to get first experience centre on July 15

    Tesla will open its first experience centre in India on July 15 at...

    EXCLUSIVE: ‘Puig, Home of Creativity’ Book Celebrates the Company’s 110-Plus Years 

    PARIS – Puig is celebrating its more than 110 years of existence with a...