More
    HomeHomeभूख से तड़पते बच्चे, मलबे में दबी लाशें... गाजा में 24 घंटे...

    भूख से तड़पते बच्चे, मलबे में दबी लाशें… गाजा में 24 घंटे में 74 की मौत, नेतन्याहू बोले- दुश्मन को मिटाकर ही रुकेंगे!

    Published on

    spot_img


    गाजा पट्टी में भीषण जंग के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां के लोग एक तरफ इजरायली हमले में मर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भूख और कुपोषण ने उनकी जिंदगी को मौत से भी बदतर बना दी है. आईडीएफ के ताजा हमलों में मंगलवार को कम से कम 74 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इनमें 51 लोग ऐसे हैं, जो किसी न किसी रूप से सहायता चाह रहे थे. पिछले 24 घंटे में आठ लोग भूख से मर गए हैं.

    इजरायली हमलों और नाकाबंदी की वजह से गाजा में बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी को एक वक्त का खाना जुटाने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. राहत सामग्री के ट्रक जैसे ही किसी इलाके में पहुंचते हैं, भूख से बेहाल भीड़ टूट पड़ती है. कोई ट्रक पर चढ़कर सामान लूटता है तो कोई जमीन पर गिरे आटे को उठाकर भूख मिटाने की कोशिश करता है. कई लोग तो इस कोशिश में भी घायल हो जाते हैं. 

    गाजा में इस तरह की स्थिति अब आम हकीकत बन चुकी हैं. राहत सामग्री के पीछे भागते लोग, बर्तन लिए रोते बच्चे और भूख से बिलखती महिलाएं. इसके बावजूद भी किसी को यह भरोसा नहीं होता कि इतनी मशक्कत के बाद उन्हें वाकई खाने को कुछ मिलेगा या नहीं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट कहती है कि भूख और कुपोषण से मरने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गई है. इनमें 93 केवल बच्चे शामिल हैं.

    मंगलवार को इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने गाजा पट्टी का दौरा किया और जमीनी हालात का जायजा लिया. इसी दौरान खान यूनिस इलाके में हुए ताजा हमले में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर साफ कर दिया है कि गाजा में सैन्य अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक उनके तीन घोषित लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते.

    प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक में कहा, “हम गाजा में दुश्मन को पूरी तरह परास्त करेंगे. अपने सभी बंधकों को छुड़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा अब कभी भी इजरायल के लिए खतरा न बने. इन तीनों लक्ष्यों को हासिल करना अनिवार्य है. हम किसी भी हाल में पूरा करके ही मानेंगे.” हालांकि, बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच इजरायल ने सहायता नियमों में थोड़ी ढील दी है. 

    गाजा को अब राहत सामग्री केवल हवा से ही नहीं बल्कि जमीनी रास्तों से भी भेजी जा रही है. कनाडा ने भी इस संकट की घड़ी में हवाई माध्यम से 21600 पाउंड मदद पहुंचाई है. इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले कनाडा ने सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक में फिलिस्तीन को मान्यता देने की भी घोषणा की थी. लेकिन इस राहत का मौजूदा पैमाना गाजा के लिए नाकाफी है. 

    Gaza war

    22 महीने से जारी युद्ध ने गाजा को खंडहर बना दिया है. अब हालात ऐसे हैं कि जहां एक ओर भूखे लोगों पर मदद बांटने के दौरान गोलियां चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर दुनिया भर की एजेंसियां राहत बढ़ाने की अपील कर रही हैं. संयुक्त राष्ट्र ने साफ कहा है कि केवल हवाई मार्ग से पहुंचाई जा रही मदद से गाजा का संकट नहीं सुलझ सकता. जमीनी रास्तों से बड़े पैमाने पर राहत पहुंचानी ही होगी. 

    बीच नेतन्याहू की नई कैबिनेट बैठक इस बात का संकेत देती है कि आने वाले दिनों में गाजा पर हमले और तेज हो सकते हैं. यानी एक तरफ भूख और मौत से जूझती आम जनता है और दूसरी तरफ इजरायली नेतृत्व जो अपने युद्ध लक्ष्यों को पूरा करने के संकल्प पर अड़ा हुआ है. गाजा आज दुनिया के सामने भूख, हिंसा और असुरक्षा की सबसे भयावह तस्वीर बन चुका है. यहां किसी स्थिति बहुत भयानक है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Putin remains doubtful of Trump’s ultimatum to end war, sources say

    Russian President Vladimir Putin is unlikely to bow to a sanctions ultimatum expiring...

    ED books man for demolishing, selling attached property linked to Iqbal Mirchi

    The Enforcement Directorate (ED) on Tuesday filed an FIR at VP Road police...

    Highway projects of 4L cr delayed, 200 bid out, await start | India News – Times of India

    NEW DELHI: : Around 580 National Highway (NH) projects with total...

    Cara Lewis Group Hires Ashley Ventura, Who Will Bring Bhad Bhabie & More to the Agency

    Cara Lewis Group (CLG) has hired agent Ashley Ventura, who will bring her...

    More like this

    Putin remains doubtful of Trump’s ultimatum to end war, sources say

    Russian President Vladimir Putin is unlikely to bow to a sanctions ultimatum expiring...

    ED books man for demolishing, selling attached property linked to Iqbal Mirchi

    The Enforcement Directorate (ED) on Tuesday filed an FIR at VP Road police...

    Highway projects of 4L cr delayed, 200 bid out, await start | India News – Times of India

    NEW DELHI: : Around 580 National Highway (NH) projects with total...