More
    HomeHomeतख्तापलट की साजिश के आरोप में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो हाउस...

    तख्तापलट की साजिश के आरोप में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो हाउस अरेस्ट, ट्रंप ने किया बचाव

    Published on

    spot_img


    ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट में भेजने का आदेश दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के चुनावों में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी. यह मामला पूरे दक्षिण अमेरिका में चर्चा में है, खासकर तब जब अमेरिका और ब्राजील के बीच ट्रेड वॉर भी तेज़ हो रहा है.

    इस केस की निगरानी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेक्ज़ेंडर डी मोरेस ने अपने आदेश में कहा कि 70 वर्षीय बोलसोनारो ने कोर्ट द्वारा पहले से लगाए गए सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने तीनों सांसद बेटों के अकाउंट्स के जरिए कंटेंट पोस्ट किया, जो नियमों के खिलाफ था. रविवार को बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को अपने बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोलसोनारो के मोबाइल फोन से संबोधित किया था.

    यह भी पढ़ें: ब्राजील पर ट्रंप का टैरिफ बम, 50% टैरिफ और प्रतिबंध लगाए… इन सेक्टर्स को मिली छूट

    अब यह ट्रायल और भी सुर्खियों में आ गया है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील से इंपोर्ट किए जाने वाले सामानों पर 50% टैरिफ का कारण सीधे तौर पर बोलसोनारो के खिलाफ चल रही न्यायिक प्रक्रिया को बताया है. ट्रंप, बोलसोनारो के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने इस ट्रायल को “विच हंट” बताया है, जिससे ब्राजील की राजनीति में राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया और तेज़ हो गई है.

    बोलसोनारो पर चुनावी नतीजे को पलटने का आरोप

    ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा समेत सभी प्रमुख नेता इस पर खुलकर बोल रहे हैं. बोलसोनारो के खिलाफ चल रहे इस केस में आरोप है कि उन्होंने एक आपराधिक संगठन का नेतृत्व किया, जिसने चुनावी नतीजों को पलटने की योजना बनाई थी. इसमें राष्ट्रपति लूला और जस्टिस डी मोरेस की हत्या की साजिश भी शामिल बताई जा रही है.

    ब्रासीलिया में नजरबंद रहेंगे बोलसोनारो

    सोमवार को हाउस अरेस्ट आदेश की खबर सामने आने के बाद ब्राजील की फेडरल पुलिस के एक स्टाफर ने बताया कि एजेंट्स बोलसोनारो के ब्रासीलिया स्थित घर पर मोबाइल फोन ज़ब्त करने पहुंचे हैं. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है. बोलसोनारो अब ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे और उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है. उनके पास रियो डी जेनेरियो में भी एक घर है, जहां वे तीन दशक तक सांसद रहे.

    यह भी पढ़ें: ‘हम आपको बर्बाद कर देंगे…’ अमेरिकी सीनेटर के बिगड़े बोल, चीन, भारत और ब्राजील को दी चेतावनी!

    इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर के जरिए रखी जा रही नजर

    सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने आदेश दिया था कि बोलसोनारो को इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनना होगा और उन पर गतिविधियों की समय सीमा भी लागू की गई थी. इस पूरे मामले पर अब अंतरराष्ट्रीय नज़रें भी टिकी हुई हैं, क्योंकि यह केवल एक राजनीतिक संकट नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर अमेरिका-ब्राजील संबंधों को भी प्रभावित कर रहा है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    GitHub CEO warns developers to embrace AI or quit coding

    GitHub CEO Thomas Dohmke has issued a clear warning to software engineers, learn...

    The Jesus Lizard Cancel 2025 Tour Dates Citing ‘Serious Health Incident’

    Revered Austin noise-rock band The Jesus Lizard have announced the cancellation of their...

    Elon Musk’s Tesla is paying $243 million to a Florida family; find out why | World News – Times of India

    A Florida jury has ordered Tesla to pay $243 million in...

    More like this

    GitHub CEO warns developers to embrace AI or quit coding

    GitHub CEO Thomas Dohmke has issued a clear warning to software engineers, learn...

    The Jesus Lizard Cancel 2025 Tour Dates Citing ‘Serious Health Incident’

    Revered Austin noise-rock band The Jesus Lizard have announced the cancellation of their...