More
    HomeHomeVivo Y400 5G भारत में आज होगा लॉन्च, मिलेंगे ये कमाल के...

    Vivo Y400 5G भारत में आज होगा लॉन्च, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, इतनी होगी कीमत

    Published on

    spot_img


    Vivo भारत में 4 अगस्त 2025 के दिन न्यू स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट का नाम Vivo Y400 5G होगा, जो एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. इससे पहले कंपनी बीते महीने भारत में Vivo Y400 Pro को लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये थी. 

    Vivo Y400 5G को लेकर कंपनी पहले ही टीच कर चुकी है. टीजर में स्मार्टफोन का बैक पैनल, कलर वेरिएंट और डिस्प्ले आदि की जानकारी दी गई है. इसके अंदर वर्टिकल कैमरा लेआउट देखने को मिलेगा. इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है. 

    दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा

    Vivo Y400 5G स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो Glam White और Olive Green कलर होंगे. टीजर इमेज देखकर पता चलता है कि अपकमिंग हैंडसेट का डिजाइन हू ब हू Vivo Y400 Pro के जैसा होगा. बैक पैनल पर इसका शेप कर्व्ड है. इसमें वर्टिकल कैमरा डिजाइन, और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 

    ऑफिशियल पोर्टल पर डेडिकेटेड पेज किया है तैयार 

    Vivo ऑफिशियल पोर्टल पर इस अपकमिंग हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. इस पेज पर Vivo Y400 5G को इट्स माय स्टाइल के टैग लाइन के साथ लिस्टेड किया है. यह लॉन्चिंग 4 अगस्त यानी आज लॉन्च होगा. 

    यह भी पढ़ें: Vivo V60 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा और 6500mAh बैटरी

    मिलेगा 500 रुपये तक का ऑफ 

    ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Vivo Y400 स्मार्टफोन Student Program के तहत 500 रुपये तक का ऑफ मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करना होगा. 

    भारत में पहले से मौजूद है  Vivo Y400 Pro 5G

    आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Vivo Y400 Pro 5G हैंडसेट भारत में पहले से मौजूद है. इसका लुक्स काफी कुछ Vivo Y400 5G से मिलता जुलता है. Vivo Y400 Pro 5G एक मिडरेंज फोन है, जिसकी कीमत Amazon India पर 24,999 रुपये है.

    यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 5 Review: फोल्डेबल होने के बावजूद नॉर्मल फोन से भी पतला, लंबी बैटरी

    Vivo Y400 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

    Vivo Y400 Pro 5G में 5500mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलेगा. पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    9 cars that stood the test of time

    cars that stood the test of time Source link

    WI vs PAK: Farhan, Ayub star as Pakistan take series-clinching win by 13 runs

    Pakistan wrapped up a 2-1 T20I series win over the West Indies with...

    More like this

    9 cars that stood the test of time

    cars that stood the test of time Source link