More
    HomeHomeएक गलती तेजस्वी को पड़ी भारी! RJD नेता के दो EPIC नंबरों...

    एक गलती तेजस्वी को पड़ी भारी! RJD नेता के दो EPIC नंबरों से बिहार में मचा सियासी घमासान

    Published on

    spot_img


    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जबरदस्त सियासी जंग छिड़ गई है. विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर चल रहा है. इसी कड़ी में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. तेजस्वी के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन ने सफाई दी और उनके वोटर आईडी कार्ड का नंबर जारी कर दिया, जिसके बाद पूरा NDA तेजस्वी पर हमलावर हैं.

    इसके बाद अब बीजेपी-जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी मांग कर रही है कि तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए और फर्जीवाड़ा करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. वहीं, दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है.

    तेजस्वी लाइव डेमो दे रहे थे…लिहाजा…ये मुद्दा गरमाते देर नहीं लगी. हालांकि, अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने जिस EPIC नंबर (RAB2916120) का जिक्र किया, उसे गलत बताते हुए. चुनाव आयोग ने जवाब दिया.

     

    रिकॉर्ड में है ये EPIC नंबर: EC

    चुनाव आयोग ने कहा तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में है. उनका EPIC नंबर RAB0456228 है और इसी EPIC नंबर का इस्तेमाल तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए किया था. ये EPIC नंबर रिकॉर्ड में दर्ज है.

    अब तेजस्वी को लेकर दो-दो EPIC नंबर सामने आ गए हैं. पहला जो तेजस्वी यादव ने बताया…और दूसरा जो चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है.

    उधर, चुनाव आयोग की सफाई के बाद बीजेपी की ओर से सियासी हमला भी शुरू हो गया है. अलग-अलग दावों के बीच तेजस्वी यादव के EPIC नंबर को लेकर विवाद गहरा गया है…तेजस्वी पर दो-दो EPIC नंबर रखने का आरोप लग रहा है… ऐसे में विरोधी कह रहे हैं कि चुनाव आयोग को घेरने का तेजस्वी का दांव उल्टा पड़ गया है.

    तेजस्वी के खिलाफ दर्ज हो मामला: NDA नेता

    इसके साथ ही अब एनडीए के नेता मांग कर रहे हैं कि तेजस्वी के खिलाफ दो आईडी कार्ड रखने का मामला दर्ज किया जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए. साथ ही बीजेपी पूछ रही है कि क्या तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं?.

    बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी ने कल सनसनी पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरा नाम चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में नहीं है, लेकिन आयोग ने उन्हें बता दिया कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है. अब उन्होंने एक नया एपिक नंबर दिखाया. अब ये नया एपिक नंबर आया कहां से जो आयोग के रिकॉर्ड में ही नहीं है. भारतीय कानून के तहत तेजस्वी पर मुकदमा बनता है.

    ‘दो-दो जगह नाम होना जांच का विषय’

    वहीं, जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि चुनाव आयोग दिखा दिया कि मतदाता सूची में उनका नाम था. ये बिहार की जनता को भ्रमित कर रहे हैं. दो-दो जगह पर नाम होना जांच का विषय है.

    ‘चुनाव आयोग हो गया गोदी…’

    इसी बीच दो EPIC नंबर पर बीजेपी के हमले का तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया कि साजिश के तहत उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है और ऐसे में कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा सकता है. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से गोदी आयोग हो गया है.

    दरअसल, EPIC नंबर मतदाताओं की विशिष्ट पहचान संख्या होती है जो वोटर आईडी कार्ड पर दर्ज होती है. वोटिंग के दौरान EPIC नंबर वोटर लिस्ट में दर्ज होने जरूरी होता है.

    वोटर लिस्ट रिवीजन से शुरू हुआ विवाद अब तेजस्वी तक पहुंच गया है. सत्ता पक्ष लगातार मांग कर रहा है कि तेजस्वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. इससे साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में बिहार के अंदर सियासी पारा और चढ़ने वाला है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में होगा एक्शन, जरूरत पड़ने पर लगेगा NSA, CM योगी की चेतावनी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के दुरुपयोग को लेकर सख्त...

    Tom Holland Teases ‘Spider-Man: Brand New Day’ With Behind the Scenes Set Photos

    Spider-Man: Brand New Day is officially on its way.  Tom Holland celebrated production on...

    Democrats leaves Texas to block Republican redistricting map backed by Trump

    Democratic lawmakers in Texas said on Sunday they were leaving the state to...

    Madhya Pradesh monsoon fury: 252 dead, 254 roads damaged in rain-related incidents

    The Madhya Pradesh government on Sunday informed that 252 people have died in...

    More like this

    ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में होगा एक्शन, जरूरत पड़ने पर लगेगा NSA, CM योगी की चेतावनी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के दुरुपयोग को लेकर सख्त...

    Tom Holland Teases ‘Spider-Man: Brand New Day’ With Behind the Scenes Set Photos

    Spider-Man: Brand New Day is officially on its way.  Tom Holland celebrated production on...

    Democrats leaves Texas to block Republican redistricting map backed by Trump

    Democratic lawmakers in Texas said on Sunday they were leaving the state to...