More
    HomeHomeगूगल मैप पर दिखा रहस्यमयी चेहरा... यूजर्स ने बताया- 'एलियन बेस', जानें...

    गूगल मैप पर दिखा रहस्यमयी चेहरा… यूजर्स ने बताया- ‘एलियन बेस’, जानें क्या है इसकी सच्चाई

    Published on

    spot_img


    सहारा रेगिस्तान में दबे UFO से लेकर अंटार्कटिका के रहस्यमयी दरवाजों तक, गूगल  मैप्स यूजर्स ने पिछले कुछ वर्षों में दर्जनों अनोखी खोजें की हैं. अब हाल में ही एक अजीबोगरीब चेहरा लोगों को मैप पर दिखाई दी है. ऐसे में जानते हैं आखिर रहस्यमयी चेहरा क्या है और यह कहां देखा गया?

    डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल मैप्स के यूजर्स ने चिली में एक पर्वत की चोटी पर एक रहस्यमय चेहरा देखा है. यह चेहरा देश के दक्षिण में एक सुदूर द्वीप पर स्थित है – और कुछ दर्शकों का दावा है कि यह एक ‘एलियन बेस’ हो सकता है. 

    क्या यह कोई ‘एलियन बेस’ है?
    यूएफओ हंटर स्कॉट सी वारिंग, जिन्होंने यह चेहरा देखा था, उन्होंने पूछा किक्या ये एलियन हैं? हमारे ब्रह्मांड में सबसे पुराने एलियंस को ऐसी शक्तियों वाले देवदूत या राक्षस के रूप में देखा जा सकता है.  यहां तक कि भगवान या देवताओं के रूप में भी.

    यहां दिख रहा है रहस्यमयी चेहरा
    हालांकि, वारिंग का मानना है कि यह कोई एलियन बेस हो सकता है, लेकिन हर कोई इस बात से सहमत नहीं है. वास्तव में, वैज्ञानिकों का कहना है कि इस भ्रामक दृश्य के लिए एक बहुत ही सरल व्याख्या है. वारिंग ने गूगल मैप्स पर खोजबीन करते समय 55°32’35″S, 69°15’56″W निर्देशांक पर चेहरा देखा था. 

    दूसरे यूजर्स ने भी ऐसा ही अनुमान जताया
    उन्होंने अपनी खोज का खुलासा करते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया, और कई उत्साहित एलियन शिकारियों ने तुरंत टिप्पणी की. एक यूजर ने टिप्पणी की है कि मुझे अंटार्कटिका में कुछ मिले थे, मैं यह पता नहीं लगा सका कि वे क्या थे या क्या हैं, पहले मैंने सोचा कि वे किसी प्रकार की डिजिटल त्रुटि थी. लेकिन अब मुझे लगने लगा है कि आप सही हैं और ये उन प्राचीन नास्का ग्लिफ़ की तरह हो सकते हैं, लेकिन अच्छी खोज है दोस्त. 

    एक अन्य यूजर ने कहा कि यह सचमुच अब तक की सबसे महत्वपूर्ण खोज है! शाबाश! एक और ने लिखा कि आप सबसे अच्छे हैं. आपके प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

    एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई
    वहीं विशेषज्ञों का दावा है कि इसके पीछे एक बहुत अच्छा कारण है कि सभी प्रकार की भूवैज्ञानिक संरचनाओं को गलती से चेहरा या खोपड़ियां समझ लिया जाता है.जब हमारा सामना जटिल और विविध पैटर्न वाली संरचना से होता है, तो मस्तिष्क इस शोरगुल वाली, गतिशील जानकारी को उन पैटर्नों और वस्तुओं में बदल देता है जिन्हें हम समझ सकते हैं.

    मस्तिष्क अधिकांशतः इसे सही कर लेता है, लेकिन कभी-कभी कुछ पूर्वाग्रह त्रुटियों का कारण बनते हैं, जो हमारी धारणाओं को बिगाड़ देते हैं. लिंकन विश्वविद्यालय के चेहरे की पहचान के विशेषज्ञ डॉ. रॉबिन क्रेमर ने डेली मेल को बताया कि हमारा चेहरा पहचान तंत्र चेहरों को पहचानने में बहुत अच्छा हो गया है.

    क्या होता है परेइडोलिया?
    क्रेमर कहा कि जहां चेहरे हैं, वहां चेहरों को नजरअंदाज करने के बजाय, जहां कोई चेहरा नहीं है, वहां कभी-कभी चेहरे देखकर सावधानी बरतना अधिक समझदारी की बात है. वैज्ञानिक इस घटना को पैरेइडोलिया कहते हैं, जो निर्जीव वस्तुओं में सार्थक पैटर्न देखने की प्रवृत्ति है.

    डॉ. क्रेमर ने कहा कि फेस पैरेइडोलिया यह बताता है कि हम भूवैज्ञानिक संरचनाओं में तथा अन्य किसी भी चीज में चेहरे क्यों देख पाते हैं.वैज्ञानिकों का मानना है कि चेहरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता इसलिए विकसित हुई क्योंकि इससे हमारे पूर्वजों को मित्र ढूंढने और शत्रुओं को पहचानने में मदद मिली.

    किसी चीज में चेहरा दिखना एक प्रकार का मनोवैज्ञानिक भ्रम है
    मैक्वेरी विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर केविन ब्रुक्स ने डेली मेल को बताया कि हम किसी भी चेहरे जैसी चीज को तब तक चेहरा ही मानते हैं, जब तक कि इसके विपरीत साबित न हो जाए – यह इस तरह से सुरक्षित है.

    विकासवादी मनोवैज्ञानिकों का अनुमान है कि हमने अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए इस तंत्र का विकास किया है, तथा अपने जीन को आगे बढ़ाने की संभावना को बढ़ाया है. इससे एक और पीढ़ी के लोगों को जन्म मिला है जो चेहरे की पहचान करने में भी अच्छे हैं.

    कुछ लोग चेहरों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं और इसलिए अपने दैनिक जीवन में उन्हें अधिक पेरेइडोलिया का अनुभव हो सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की शोधकर्ता डॉ. सुज़ैन वार्डले ने डेली मेल को बताया कि पैरेइडोलिया ‘आमतौर पर’ किसी मनोवैज्ञानिक या तंत्रिका संबंधी समस्या का संकेत नहीं है.

    पूर्वाग्रह से मन में उपजता है ऐसा भ्रम
    हालांकि, पैरेइडोलिया की उच्च दर किसी व्यक्ति के अलौकिक में विश्वास करने के प्रति पूर्वाग्रह का संकेत हो सकती है. 2012 में किए गए एक फिनिश अध्ययन में पाया गया कि धार्मिक या अलौकिक विश्वास रखने वाले लोगों में रेंडम उत्तेजनाओं में चेहरे देखने की संभावना अधिक होती है।

    इससे यह समझा जा सकता है कि क्यों एलियन हंटर को भूवैज्ञानिक संरचनाओं में चेहरे या पैटर्न इतनी बार मिलते हैं. डॉ. वार्डले ने निष्कर्ष निकाला कि अधिकांश लोग जो चीजों में चेहरे देखते हैं, वे पहचान लेते हैं कि वे चेहरे वास्तविक नहीं हैं.

    समस्या तब उत्पन्न हो सकती है जब लोग दृश्य पैटर्न की ऐसी व्याख्या करते हैं जिसका कोई अर्थ नहीं होता, या जब उन्हें वास्तविक धारणाओं और भ्रामक धारणाओं के बीच अंतर करने में कठिनाई होती है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘सुअर, कुंठित और महिला विरोधी’, TMC में खुली जंग! एक-दूसरे को जमकर कोस रहे कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा

    TMC सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच विवाद थमता नजर नहीं...

    Alex Warren’s ‘Ordinary’ Leads Hot 100 for Ninth Week, ‘KPop Demon Hunters’ Slays With New Top 10

    Alex Warren’s “Ordinary” holds at No. 1 on the Billboard Hot 100, while...

    The Place Opens on London’s South Molton Street, in the Old Browns Space

    HOME AGAIN: Retailer and entrepreneur Simon Burstein has moved his store, The Place...

    More like this