More
    HomeHomeउल्टा पड़ा तेजस्वी यादव का दांव? चुनाव आयोग ने शुरू की दूसरे...

    उल्टा पड़ा तेजस्वी यादव का दांव? चुनाव आयोग ने शुरू की दूसरे वोटर कार्ड की जांच… फर्जीवाड़े का शक गहराया

    Published on

    spot_img


    बिहार में चुनावी साल है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चर्चा में हैं. तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. उन्होंने जो EPIC नंबर (RAB2916120) शेयर किया, वो रिकॉर्डस में डेटा ‘नो फाउंड’ शो कर रहा था. हालांकि, चुनाव आयोग ने तत्काल एक्शन मोड में आया और तेजस्वी के दावे को खारिज कर दिया. आयोग ने तेजस्वी के EPIC नंबर (RAB0456228) के साथ वोटर लिस्ट शेयर की है.

    सूत्रों के मुताबिक, अब चुनाव आयोग यह जांच कर रहा है कि तेजस्वी यादव के उस वोटर कार्ड की सच्चाई क्या है, जो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेयर किया है. इस कार्ड को लेकर फर्जीवाड़े की आशंका जताई गई है.

    दरअसल, तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है और इसे साबित करने के लिए उन्होंने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर वोटर आईडी नंबर (RAB2916120) दर्ज किया, जिस पर ‘नो रिकॉर्डस’ का मैसेज आया.

    जबकि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में सीरियल नंबर 416 पर मौजूद है. यदि उन्हें कोई शिकायत थी तो इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी.

    दूसरे वोटर कार्ड का कोई रिकॉर्ड नहीं

    चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए जो हलफनामा भरा था, उसमें उन्होंने EPIC नंबर RAB0456228 का इस्तेमाल किया था. यही नंबर 2015 की वोटर लिस्ट में भी मौजूद था और अब की ड्राफ्ट लिस्ट में भी उनका नाम इसी नंबर के साथ है.

    यह भी पढ़ें: क्या तेजस्वी यादव का वोटर आईडी नंबर बदल गया? दो EPIC नंबर पर तेजस्वी vs चुनाव आयोग

    हालांकि, उन्होंने जो दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, उसका कोई रिकॉर्ड बीते 10 सालों में भी नहीं मिला है. आयोग का कहना है कि अभी तक ऐसे किसी कार्ड के अस्तित्व का प्रमाण नहीं मिला है.

    एक अधिकारी ने कहा, ‘संभव है कि यह दूसरा कार्ड कभी आधिकारिक प्रक्रिया से बनाया ही नहीं गया हो. इसकी हकीकत पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि यह नंबर कहीं फर्जी दस्तावेज तो नहीं है.’

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था दावा

    इससे पहले तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत जो ड्राफ्ट लिस्ट जारी की गई है, उसमें उनका नाम नहीं है. उन्होंने बड़ी स्क्रीन से अपने मोबाइल को जोड़कर अपना EPIC नंबर सर्च कर दिखाया, जिसमें ‘नो रिकॉर्ड्स फाउंड’ का मैसेज आया.

    तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि जो बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) उनके घर आए थे, उन्होंने कोई रसीद नहीं दी और सिर्फ एक फार्म भरवाकर चले गए.

    यह भी पढ़ें: Bihar Elections: ‘ध्यान से देख लें वोटर लिस्ट में अपना नाम’, तेजस्वी यादव के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब

    EC ने दिया करारा जवाब

    चुनाव आयोग ने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार किया और कहा, शुद्ध मतदाता सूची किसी भी लोकतंत्र की बुनियाद होती है. विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 अगस्त से 1 सितंबर तक का समय दावों और आपत्तियों के लिए रखा गया है. आयोग ने कहा, तेजस्वी यादव को चाहिए कि वो अपनी पार्टी के 47,506 बूथ एजेंट्स से कहें कि वे अगर किसी पात्र मतदाता का नाम छूटा हुआ पाएं या किसी अपात्र व्यक्ति का नाम जुड़ा हो तो उसके लिए दावा या आपत्ति दर्ज कराएं.

    चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी भी राजनीतिक दल… यहां तक कि RJD के किसी भी बूथ एजेंट ने एक भी मामला BLO को नहीं सौंपा है. सभी एजेंटों को 1 अगस्त को बूथवार ड्राफ्ट लिस्ट दे दी गई है और वे उसे सावधानीपूर्वक जांचने को राजी भी हुए हैं. आयोग ने सवाल उठाया कि जब खुद उनके एजेंट कोई दावा या आपत्ति नहीं कर रहे, तब तेजस्वी यादव बार-बार बेबुनियाद आरोप क्यों लगा रहे हैं?

    यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने 2 वोटर कार्ड बनवाए? चुनाव आयोग के बाद दो EPIC नंबर पर BJP ने भी घेरा

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Miu Miu Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Miu Miu Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    ‘सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा गया…’, SIR के आलोचकों को CEC ज्ञानेश कुमार का जवाब

    चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर...

    Highway, rail ministries plan to build three rail-cum road tunnels | India News – The Times of India

    NEW DELHI: In a first-of-its-kind move, the highways and railway ministries...

    More like this

    Miu Miu Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Miu Miu Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    ‘सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा गया…’, SIR के आलोचकों को CEC ज्ञानेश कुमार का जवाब

    चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर...