More
    HomeHomeकहीं मनाया गया जश्न... कहीं उठी पाकिस्तान के टुकड़े करने की मांग,...

    कहीं मनाया गया जश्न… कहीं उठी पाकिस्तान के टुकड़े करने की मांग, पढ़ें सीजफायर के बाद सीमावर्ती शहरों में क्या हैं हालात

    Published on

    spot_img


    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, 7 मई को ऑपरेशन सिंधु के पश्चात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और कई एयरबेसों पर जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ काशिफ अब्दुल्ला ने भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन कर सैन्य कार्रवाई रोकने का आग्रह किया, जिस पर दोनों पक्ष सहमत हुए.

    इस सीजफायर के बाद भारत के कई सीमावर्ती शहरों में सामान्य स्थिति लौट आई है. आइए जानते हैं कि सीजफायर के बाद देश के विभिन्न शहरों में क्या हालात हैं.

    पठानकोट में लौटी सामान्य दिनचर्या, बाजारों में दिखी रौनक

    पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के बाद पंजाब के पठानकोट में स्थिति सामान्य हो गई है. लोग पहले की तरह अपनी दिनचर्या शुरू कर दी, बाजार में भी रौनक लगने शुरू हो चुकी है और ज्यादातर दुकानें खुल चुकी हैं. आजतक से बातचीत के दौरान लोगों ने कहा है कि पाकिस्तान को अपनी नापाक हरकतों से बाज आना चाहिए और उन्होंने यह भी के कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी था.

    यह भी पढ़ें: ‘भारतीय पायलट को हिरासत में लेने की बात झूठी, हमारे एक विमान को पहुंचा नुकसान’, पाकिस्तानी सेना का कबूलनामा

    पुंछ में लोगों ने किया सीजफायर का स्वागत, जताई लंबे शांति की उम्मीद 

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लोगों ने भारत और पाकिस्तान दोनों द्वारा उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से कई बार भारी गोलाबारी हुई, जिससे उन्हें जान-माल का नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन अब जब दोनों देशों ने शांति की पहल की है, तो उन्हें उम्मीद है कि यह सीजफायर लंबे समय तक कायम रहेगा.

    राजस्थान के सीमावर्ती शहरों में हालात सामान्य, दुकानें और बाजार खुले 

    भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर के बाद राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में रविवार सुबह हालात सामान्य होती नजर आए. जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में बाजार खुलते हुए दिखाई दिए. जिंदगी पटरी पर लौटती हुई नजर आई. प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद जैसलमेर में सुबह के समय दुकानें खुलती हुई दिखाई थी. तो हालत धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं.

    यह भी पढ़ें: जम्मू में पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल BSF के एक और कांस्टेबल हुए शहीद

    फिरोजपुर में तनाव के बाद राहत, लोगों ने व्यापार फिर से शुरू किया

    पंजाब के फिरोजपुर में सीजफायर होने पर लोगों ने राहत महसूस की है. फिरोजपुर भारत-पाकिस्तान के साथ सेट होने के कारण लोगों में थोड़ा तनाव बना था. लेकिन यहां के लोग बहुत बहादुर हैं. वह भारतीय सेना के साथ खड़े हुए थे. जिस तरह प्रशासन के द्वारा जो आदेश आते थे उनके पालन करते हुए प्रशासन का साथ दे रहे थे. लेकिन शनिवार को जब सीजफायर का ऐलान  हुआ तो रविवार को लोगों ने अपनी दुकान अपना व्यापार रोजाना की तरह शुरू कर दिया.

    सीजफायर के बाद श्रीगंगानगर में राहत, स्कूल खुलने का इंतजार 

    श्रीगंगानगर राजस्थान में स्थित है और पाकिस्तान के सीमा सटा हुआ शहर है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो यहां के लोगों में थोड़ा डर का माहौल था. हालांकि, सीजफायर के ऐलान के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बाजार खुल गए और सड़कों पर रौनक दिखी. अब स्कूली बच्चों और पेरेंट्स को स्कूल खुलने का इंतजार है.

    यह भी पढ़ें: कई एयरबेस तबाह, रडार स्टेशन धवस्त… भारत ने एयर स्ट्राइक्स कर पाकिस्तान को पहुंचाया कितना नुकसान?

    फाजिल्का में खुशी की लहर, लोगों ने बांटे लड्डू, सैनिकों को बताया रियल हीरो 

    अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते जिले फाजिल्का के लोगों ने सीजफायर के बाद खुशी का इजहार किया. रोज की भांति फिर दुकानें खुली और बाजारों में रौनक लोटी. इस अवसर पर फाजिल्का के लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाए और लड्डू खिलाते खुशी व्यक्त करते कहा कि हमारे सैनिकों ने जिस प्रकार से अपने परिवारों को छोड़कर हमारी रक्षा की है और सुख-चैन की नींद सोने दिया है. उसके लिए जितना भी सैनिकों का धन्यवाद किया जाए उतना कम है. आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकवाद की कमर तोड़ी है. इसी के साथ-साथ लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप का भी धन्यवाद किया जिन्होंने मध्यस्थता करके युद्ध विराम का प्रयास किया. कुछ लोगों ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आ जाए तो वह मुल्क भी तरक्की कर सकता है क्योंकि लड़ाई में प्रत्येक देश का नुकसान ही होता है.

    सूरत के लोगों ने कहा – पाकिस्तान के टुकड़े होने का सपना रह गया अधूरा 

    पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा शुरू के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था. अमेरिका की दखल के बाद दोनों देशों ने सीजफायर का फैसला किया है. भारत सरकार के इस फैसले का सूरत के लोगों ने स्वागत किया है. लेकिन उनका कहना है कि इस बार उन्होंने पाकिस्तान के कई टुकड़े होने का सपना देखा था जो अधूरा रह गया है.

    शहीद विनय नरवाल के पिता बोले – सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब

    पहलगाम में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के पिता विकास नरवाल ने कहा कि 22 अप्रैल की आतंकवादी घटना के जवाब में सरकार और सेना ने कठोर कदम उठाया है. जवानों ने आतंकवाद, इसे फैलाने वालों और पनाह देने वालों पर ऐसी चोट की है कि उन्हें कोई भी हिमाकत करने से पहले हजार बार अंजाम सोचना होगा. विकास नरवाल ने भारतीय सैनिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है.

    ऑपरेशन सिंदूर: पाक में तबाही, मांगा युद्धविराम

    भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीज़फायर के बावजूद पाकिस्तान पर विश्वास एक बड़ा प्रश्न है. भारत ने स्पष्ट किया है कि ‘कोई भी आतंकी घटना अब युद्ध जैसा होगा’ और पाकिस्तान को उसकी हरकतों का जवाब पहले भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और रावलपिंडी तक सैन्य कार्रवाई की धमक से दिया गया है. पाकिस्तान की फरेबी फितरत को देखते हुए इस शांति पर संदेह बना हुआ है.



    Source link

    Latest articles

    Paul Reiffel is the new Steve Bucknor: Frustrated fans slam umpiring in Lord’s Test

    Umpire Paul Reiffel was heavily criticised by fans on Day 4 of the...

    Spain floods: Two people missing as torrential rainfall strike Spain; warnings issued in 25 provinces – Times of India

    Extreme weather conditions continue to rock Europe as severe floods and...

    5 Simple Ways To Bring Focus Back

    Simple Ways To Bring Focus Back Source link

    The Best Dressed Stars of the Week Oozed Summer Elegance

    This week, the fall 2025 couture shows in Paris delivered plenty of celebrity...

    More like this

    Paul Reiffel is the new Steve Bucknor: Frustrated fans slam umpiring in Lord’s Test

    Umpire Paul Reiffel was heavily criticised by fans on Day 4 of the...

    Spain floods: Two people missing as torrential rainfall strike Spain; warnings issued in 25 provinces – Times of India

    Extreme weather conditions continue to rock Europe as severe floods and...

    5 Simple Ways To Bring Focus Back

    Simple Ways To Bring Focus Back Source link